रातोंरात निर्माण से रुक गया सड़क निर्माण, बढ़ा तनाव
Advertisement
सड़क पर ही बनाया घर,आवाजाही बाधित
रातोंरात निर्माण से रुक गया सड़क निर्माण, बढ़ा तनाव सोनवर्षाराज : मोकमा पंचायत के पचलख गांव मे फोद्दार केशरी के घर से पश्चिम की और जाने वाली सड़क पर आधे दर्जन से अधिक दबंगों ने घर बनाकर आवागमन बाधित कर दिया है. इससे दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त है. मामले को लेकर पंचायत की […]
सोनवर्षाराज : मोकमा पंचायत के पचलख गांव मे फोद्दार केशरी के घर से पश्चिम की और जाने वाली सड़क पर आधे दर्जन से अधिक दबंगों ने घर बनाकर आवागमन बाधित कर दिया है. इससे दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त है. मामले को लेकर पंचायत की मुखिया सहित दर्जनो ग्रामीणों ने सोनवर्षा के अंचलाधिकारी व बसनही थानाध्यक्ष को एक आवेदन देकर अतिक्रमित सड़क को खाली कराने की गुहार लगायी है. बसनही थाना को दिए आवेदन के अनुसार पचलख गांव के फोद्दार केशरी के घर से पश्चिम की और जाने वाली सड़क का निर्माण बिहार सरकार की जमीन पर मनरेगा द्वारा कराया जा रहा था.
इसी क्रम में पचलख गांव के जगदीश मंडल, चन्द्रेश्वरी मंडल, मन्टुन मंडल, सुबोध मंडल, अशोक मंडल, राजकुमार मंडल व आशीष मंडल ने रातों रात बांस एवं फूस का घर सड़क की जमीन पर चढ़ा दिया. इससे न केवल पश्चिम की ओर जाने का आवागमन बाधित हो गया. बल्कि सड़क का निर्माण कार्य भी स्थगित हो गया. साथ ही दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सोनवर्षा के सीओ रामअवतार यादव ने बाधित सड़क की जमीन को सरकारी जमीन को पैमाइश करने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement