सोनू हत्याकांड. अब तक पुलिस के हाथ खाली
Advertisement
मोबाइल कॉल डिटेल भी नहीं आया काम
सोनू हत्याकांड. अब तक पुलिस के हाथ खाली 24 नवंबर को सोनू सिंह व हिमांशु मिश्रा का शव वीरपुर के 22 व 36 आरडी के बीच बरामद हुआ. 14 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. पुलिस मामले के वैज्ञानिक अनुसंधान में जुटी है. सुपौल : शार्प शूटर सोनू सिंह […]
24 नवंबर को सोनू सिंह व हिमांशु मिश्रा का शव वीरपुर के 22 व 36 आरडी के बीच बरामद हुआ. 14 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. पुलिस मामले के वैज्ञानिक अनुसंधान में जुटी है.
सुपौल : शार्प शूटर सोनू सिंह और उसके शागिर्द हिमांशु मिश्रा हत्या मामले को 14 दिन बीत चुके हैं. लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. पुलिस मामले के वैज्ञानिक अनुसंधान में जुटी है. हालांकि हत्या के कारण की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए अभी भी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. जाहिर है, बिना कारण स्पष्ट हुए पुलिस की जांच घूम फीर कर एक ही जगह पहुंच जाती है. पुलिस पूर्व में मोबाइल कॉल डिटेल पर आस लगाये हुए थी. पुलिस को उम्मीद थी कि मोबाइल कॉल से ही काफी कुछ स्पष्ट हो जायेगा. लेकिन अब तक के अनुसंधान में मोबाइल कॉल डिटेल भी पुलिस के काम नहीं आ सकी है.
यही कारण है कि पुलिस ने अब दायरा बढ़ाते हुए अन्य बिंदुओं पर भी जांच शुरू कर दी है. हालांकि विशेष कामयाबी नहीं मिलने के कारण पुलिस कुछ भी बोलने से गुरेज कर रही है. विशेष तौर पर मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस अनुसंधान के क्रम में काफी सतर्कता बरत रही है. पुलिस को पता है कि थोड़ी सी भी असावधानी उसके साख पर ऊंगली उठा सकती है. वही मामला राजनीतिक होने के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हो सकी है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो जांच में काफी कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने भी किया है पुलिस को निराश :
शार्प शूटर सोनू सिंह व उसके शागिर्द हिमांशु मिश्रा के हत्या मामले में पुलिस को सबसे बड़ी निराशा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिली. रिपोर्ट में मौत का कारण भी स्पष्ट तौर पर सामने नहीं आया. हालांकि जिस प्रकार उसका शव लावारिस अवस्था में बरामद हुआ, स्पष्ट था कि उसकी हत्या ही हुई है. लेकिन मौत का कारण और हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं होने के कारण पुलिस के लिए जांच मुश्किल हो गयी. उधर जिप अध्यक्ष व विधायक के बीच सीधी तकरार ने भी पुलिस को सजगता से चलने पर मजबूर कर दिया है. पुलिस की पूरी उम्मीद अब मृतक के परिजनों से पूछताछ पर ही टिकी हुई है. हालांकि क्रिया-कर्म के कारण पुलिस परिजनों से घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी नहीं जुटा सकी है.
परिजनों की स्थिति सामान्य होने के बाद ही जांच में आयेगी रफ्तार :
वीरपुर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम के अनुसार पुलिस हत्याकांड को लेकर यूं तो विभिन्न बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है. लेकिन सबसे अधिक उम्मीद परिजनों से पूछताछ पर टिकी हैं. बताया कि परिजन क्रिया-कर्म में व्यस्त थे और उनकी मानसिक स्थिति भी थोड़ी विचलित थी. यही कारण है कि मानवियता के मद्देनजर भी मामले में उनसे विशेष पूछताछ नहीं की गयी है.
सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल चुकी है पुलिस
24 नवंबर को सोनू सिंह व हिमांशु मिश्रा का शव वीरपुर के 22 व 36 आरडी के बीच बरामद हुआ. जिसके बाद 25 नवंबर को जिप अध्यक्ष रंजू देवी द्वारा मामले में छातापुर विधायक व वीरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 15 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जिसमें 16 दिसंबर को प्राथमिकी अभियुक्त व सोनू के साथ गोल चौक पर किसी होटल में भोजन करने की बात कही गयी है. यही कारण है कि पुलिस ने प्राथमिकी के तत्काल बाद गोल चौक व उसके आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया. हालांकि सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कोई विशेष सफलता नहीं मिली. जिसके बाद मोबाइल कॉल डिटेल की जांच शुरू की गयी. इसके तहत पुलिस ने सोनू व हिमांशु सहित प्राथमिकी अभियुक्तों के मोबाइल कॉल डिटेल की जांच शुरू कर दी. लेकिन इसमें भी पुलिस को निराशा ही हाथ लगी है.
24 दिसंबर को ही वीरपुर के 22 व 36 आरडी के बीच बरामद हुआ था शव
25 दिसंबर को सोनू की बहन व जिप अध्यक्ष ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी
निराश पुलिस को है परिजनों के बयान से गुत्थी सुलझने की आस
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. अनुसंधान में कई चीजें सामने आयी हैं. हालांकि पूर्ण रुप से तथ्य सामने नहीं आये हैं. जिसके कारण कुछ वक्त लग रहा है. जांच प्रभावित न हो, इसके लिए गोपनीयता बरती जा रही है. लेकिन शीघ्र ही मामले का निष्पादन कर लिया जायेगा. पुलिस अनुसंधान स्पष्ट और सटीक रास्ते पर ही चल रही है.
डा कुमार एकले, पुलिस अधीक्षक, सुपौल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement