21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शार्प शूटर सोनू सिंह सहित दो की हत्या

सनसनी : सहरसा, सुपौल व मधेपुरा में सोनू पर दर्ज हैं दर्जनों मामले दूसरा शव सहरसा के हिमांशु उर्फ बिट्टू का सुपौल जिप अध्यक्ष का भाई है सोनू वीरपुर (सुपौल)/सोनवर्षा राज (सहरसा) : कई मामलों में नामजद सोनू सिंह मारा गया. शनिवार की सुबह पुलिस ने बसंतपुर प्रखंड के दीनबंदी पंचायत के 22 आरडी नहर […]

सनसनी : सहरसा, सुपौल व मधेपुरा में सोनू पर दर्ज हैं दर्जनों मामले

दूसरा शव सहरसा के हिमांशु उर्फ बिट्टू का
सुपौल जिप अध्यक्ष का भाई है सोनू
वीरपुर (सुपौल)/सोनवर्षा राज (सहरसा) : कई मामलों में नामजद सोनू सिंह मारा गया. शनिवार की सुबह पुलिस ने बसंतपुर प्रखंड के दीनबंदी पंचायत के 22 आरडी नहर के पास दो लोगों का शव बरामद किया. बाद में उसकी पहचान शार्प शूटर सोनू सिंह व सहरसा के गंगजला निवासी हिमांशु उर्फ बिट्टू के रूप में हुई. परिजनों ने शुक्रवार को सोनू के गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस सोनू की तलाश में जुटी ही थी कि शनिवार को उसका शव मिला. आशंका जतायी जा रही है कि सोनू की हत्या गैंगवार में हुई है.
शार्प शूटर सोनू…
सोनू पर सहरसा, सुपौल व मधेपुरा के विभिन्न थानों में ढ़ाई दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसी माह के दूसरे सप्ताह में ही सोनू जेल से बाहर िनकला था. पुलिस की माने तो हत्या कहीं और की गयी है और शव को आरडी क्षेत्र में फेंक िदया गया है. वह सुपौल जिप अध्यक्ष रंजू देवी का भाई है.
एक दिन पूर्व सोनू के गायब होने की दर्ज करायी गयी थी शिकायत : घटना के बाबत वीरपुर थानाध्यक्ष सह सब-इंस्पेक्टर सुरेश कुमार राम ने बताया कि शव को देखने से पता चलता है कि दोनों की तीन से चार दिन पूर्व ही हत्या कर साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से निर्जन स्थल पर शव को ठिकाना लगाने का प्रयास किया गया है. श्री राम ने बताया कि 34 वर्षीय सोनू सिंह उर्फ बाबू साहब के शरीर पर चोट के कोई निशान मौजूद नहीं थे. जबकि 26 वर्षीय हिमांशु मिश्र उर्फ़ बिट्टू के सिर पर चोट के निशान हैं. श्री राम ने बताया कि सोनू सिंह पर सहरसा, मधेपुरा व सुपौल जिले में दो से ढ़ाई दर्जन मामले दर्ज हैं. वह शार्प शूटर भी था. जबकि हिमांशु मिश्रा पर भी कोशी प्रमंडल के कई थानों में मामले दर्ज हैं. सोनू सिंह के एक पैर में स्टील का रा‍ॅड लगा हुआ था. इस कारण उसका साथी हिमांशु मिश्रा ही बाइक चलाया करता था. श्री राम के अनुसार सोनू के गायब होने की शिकायत परिजनों द्वारा शुक्रवार को ही पुलिस में की गयी थी. उसके बाद से सोनू की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी.
बांध पर स्थित झाड़ियों में था शव : शनिवार को अनुमंडल क्षेत्र के 22 व 36 आरडी के बीच स्थित नहर के बांध पर झाड़ियों में दो शव स्थानीय लोगाें ने देखा. शव मिलने से आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव देख लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. जहां मौके पर थाना पुलिस ने उक्त शव को कब्जे में ले लिया. काफी समय बाद एक शव की पहचान सोनू सिंह के रूप में हुई है. वहीं दूसरे शव की पहचान 26 वर्षीय हिमांशु मिश्र उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है, जो सहरसा जिले का गंगजला निवासी बताया जा रहा है.
बसंतपुर प्रखंड की दीनबंदी पंचायत स्थित 22 आरडी नहर के पास मिला शव
पूर्व में हुआ था गिरफ्तार : 13 मई को वाहन चेकिंग के दौरान भी सोनू सुपौल जिले के करजाइन में पुलिस के हत्थे चढ़ा था. पांच वर्ष पूर्व भी सहरसा पुलिस द्वारा पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के मिथिला नर्सिंग होम में इलाज करा रहे सोनू सिंह को गिरफ्तार कर सहरसा लाया था. जहां सोनू नाम बदल कर अपने पैर का इलाज करा रहा था.
सोनू सिंह की लाश बरामद हुई है. वह आपराधिक पृष्ठभूमि का रहा है. उसके खिलाफ आस-पास के कई जिले में मुकदमें दर्ज हैं, मामले की छानबीन की जा रही है.
डॉ कुमार एकले, एसपी, सुपौल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें