सुपौल : भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के समीप से गुरुवार को चोरों ने एक साइकिल की चोरी कर ली गयी. सदर थाना क्षेत्र के सुकुमारपुर वार्ड नंबर तीन निवासी विजय कुमार यादव की पुत्री करिश्मा कुमारी बैंक शाखा में अपना पासबुक अपडेट कराने गयी थी. उसने बताया कि लॉक खराब रहने के कारण साइकिल में ताला नहीं लगाया था.
पासबुक अपडेट कराने के बाद जैसे ही वह बाहर निकली, उसका साइकिल गायब थी. छात्रा ने संभावना जताया कि उसके बगल में ही एक अज्ञात व्यक्ति ने अपनी पुरानी साइकिल लगायी थी, जो अपनी साइकिल छोड़ उसकी साइकिल लेकर चला गया. चोरी की शिकायत उसने बैंक के बाहर खड़े गार्ड से की. बाद में थाना में लिखित शिकायत की गयी.