सीओ ने बताया आरोप को बेबुनियाद
Advertisement
सीओ पर लगाया मारपीट का आरोप
सीओ ने बताया आरोप को बेबुनियाद कहा, आवेदक को बनाया गया मोहरा पतरघट : धबौली पूर्वी पंचायत स्थित रहुआ बस्ती निवासी एक फरियादी को सीओ के खिलाफ अनुमंडल लोक शिकायत निवारण में न्याय के लिए गुहार लगाना महंगा पड़ गया. पीड़ित शिकायतकर्ता संजू देवी के पति विनोद शर्मा ने सीओ सुमंतनाथ पर मंगलवार की शाम […]
कहा, आवेदक को बनाया गया मोहरा
पतरघट : धबौली पूर्वी पंचायत स्थित रहुआ बस्ती निवासी एक फरियादी को सीओ के खिलाफ अनुमंडल लोक शिकायत निवारण में न्याय के लिए गुहार लगाना महंगा पड़ गया. पीड़ित शिकायतकर्ता संजू देवी के पति विनोद शर्मा ने सीओ सुमंतनाथ पर मंगलवार की शाम उनके साथ मारपीट कर पैसा ले लिये जाने का आरोप लगाते हुए पतरघट ओपी में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित ने ओपी में दिये आवेदन मे कहा है कि अनुमंडल लोक शिकायत निवारण में अपने बासडीह की जमीन का परचा के लिए अंचल कार्यालय में सुनीता देवी, संजू देवी, अनिता देवी, सविता देवी एवं सुनीता देवी द्वारा आवेदन दिया था
दिये गये आवेदन के आलोक में अंचल कार्यालय द्वारा राजस्व कर्मचारी व अंचल निरीक्षक द्वारा जांच प्रतिवेदन भी दिया गया था. जिसके बाद उन लोगों से प्रति लाभुक परचा देने के नाम पर सीओ ने नौ हजार की दर से पैंतालीस हजार रुपये ले लिया. उसके बाद भी परचा नहीं मिलने पर वे सभी लाभुकों ने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण केंद्र में इन बातों की शिकायत की. उसके बाद लोक शिकायत निवारण द्वारा सीओ से जबाव मांगा गया. सीओ ने आक्रोशित होकर उनसे कार्यालय में गाली गलौज करते हुए मारपीट की.
कहते हैं सीअो
इधर सीओ सुमंत नाथ ने अपने उपर लगाये गये सारे आरोपों को बेबुनियाद बताते कहा कि उसके परचा नहीं दिये जाने के मामले में द्वितीय पक्ष द्वारा हमारे कार्यालय में आपत्ति आवेदन दिया गया है. इस मामले में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण में अपना सारा पक्ष रखेंगे. उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय में पूर्व से जमे बिचौलियों के राज को मेरे द्वारा समाप्त कर दिया गया है. उसी से आक्रोशित बिचौलियों द्वारा एक साजिश के तहत उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास करवाया जा रहा है. कुछ गलत लोगों के बहकावे में आकर आवेदक को सिर्फ मोहरा बनाया गया है.
कहते हैं अोपी अध्यक्ष
इस बाबत ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा की पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. वहीं पूरे मामले पर बीडीओ कर्पुरी ठाकुर ने कहा कि पूरे मामले की सही जानकारी वरीय उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement