36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला आइटीआइ भवन का उद‍्घाटन

निश्चय यात्रा. जिला मुख्यालय में करीब 07 करोड़ की लागत से किया गया भवन निर्माण निश्चय यात्रा. जिला मुख्यालय में करीब 07 करोड़ की लागत से किया गया भवन निर्माण सीएम ने गुरुवार को सुपौल में महिला आइटीआइ भवन का उद्घाटन किया. साथ ही निबंधन एवं परामर्श केंद्र में भी कार्यों का जायजा लिया.11:10 बजे […]

निश्चय यात्रा. जिला मुख्यालय में करीब 07 करोड़ की लागत से किया गया भवन निर्माण

निश्चय यात्रा. जिला मुख्यालय में करीब 07 करोड़ की लागत से किया गया भवन निर्माण
सीएम ने गुरुवार को सुपौल में महिला आइटीआइ भवन का उद्घाटन किया. साथ ही निबंधन एवं परामर्श केंद्र में भी कार्यों का जायजा लिया.11:10 बजे सीएम बलहा के लिए निकले.
सुपौल : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के करीब 07 करोड़ की लागत से नवनिर्मित भवन का उद‍्घाटन किया. इससे पूर्व सीएम ने महिला आइटीआइ परिसर में पीपल का एक पेड़ भी लगाया. मौके पर सीएम ने महिला आइटीआइ केंद्र का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने कम समय में बने इस भवन की तारीफ की. सीएम ने निरीक्षण के क्रम में महिला आइटीआइ केंद्र के सभी विभागों एवं कार्यालयों का जायजा भी लिया.
इस दौरान उन्होंने कई निर्देश भी दिये. सीएम का यहां आगमन 10:35 बजे होना था. लेकिन सीएम यहां निर्धारित समय से करीब 05 मिनट पूर्व ही पहुंच गये. महिला आइटीआइ के उद‍्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने बगल में ही मौजूद जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का निरीक्षण किया. मौके पर सीएम ने यहां चल रहे निबंधन कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने उपस्थित कई अभ्यर्थियों से बातचीत भी की. साथ ही निबंधन कार्यालय के काउंटर पर पहुंच कर उपस्थित कर्मी से भी पूछताछ की.
उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निबंधन का कार्य ससमय एवं सुलभता पूर्वक संचालित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के उपरांत करीब 11:10 बजे वे बलहा के लिये प्रस्थान कर गये. इस अवसर पर ऊर्जा एवं वाणिज्य कर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव व वीणा देवी, जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार एकले सहित अन्य कई पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद थे.
आइटीआइ परिसर में सीएम व जनसभा में लोगो की भीड़.
झलकियां
पहले कार्यक्रम में ही तय समय से दस मिनट पहले पहुंच गये सीएम
गाड़ी में न बैठ कर महिला आइटीआइ से पैदल चल पड़े सीएम जिला परामर्श केंद्र
आदर्श पंचायत बलहा में मुख्यमंत्री के स्वागत की ग्रामीणों ने कर रखी थी पूरी तैयारी
घर-घर के आंगन में रंगोली बना कर लिखा हुआ था स्वागतम्
मुख्यमंत्री की झलक पाने के लिए ग्रामीणों में लगी रही होड़
सुबह से ही सड़क के दोनों ओर खड़े होकर ग्रामीण करते रहे इंतजार
गांधी मैदान में नौ बजे से ही लगने लगी थी लोगों की भीड़
महिलाओं की संख्या अधिक देख गदगद हुए सीएम नीतीश कुमार
सीएम के भाषण के दौरान बार-बार बजती रही तालियां
महिलाएं आवेदन देने के लिए बार-बार होती रही परेशान, सुरक्षाकर्मियों से लगाती रही गुहार- कला जत्था की गीतों का उठाया पूरा लुत्फ, भाषण में की तारीफ
सीएम के आते ही फेल हुआ मेटल डिटेक्टर टेस्ट, सभी तरफ से लोग आने लगे गांधी मैदान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें