21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम को ले सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

मेटल डिटेक्टर से गुजरे लोग सुपौल : निश्चय यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुपौल दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था. प्रशासन द्वारा गांधी मैदान, अतिथि गृह, महिला आइटीआइ, जिला परामर्श केंद्र आदि स्थानों पर विशेष रूप से सुरक्षा बल की तैनाती की गयी थी. वहीं […]

मेटल डिटेक्टर से गुजरे लोग

सुपौल : निश्चय यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुपौल दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था. प्रशासन द्वारा गांधी मैदान, अतिथि गृह, महिला आइटीआइ, जिला परामर्श केंद्र आदि स्थानों पर विशेष रूप से सुरक्षा बल की तैनाती की गयी थी. वहीं सदर प्रखंड के बलहा पंचायत में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. जहां सीएम को सात निश्चय योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण करना था. इसके अलावा प्रशासन ने जिला मुख्यालय के प्रमुख सड़कों, चौक-चौराहों एवं आस-पास के क्षेत्रों में भी सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गयी थी. सीएम के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर स्थानीय डिग्री कॉलेज एवं गौरवगढ़ चौक से बाजार होते परसरमा चौक तक वाहनों के लिये नो इंट्री लगाया गया था.
गांधी मैदान स्थित सभा स्थल पर हर आने-जाने वाले की जांच मेटल डिटेक्टर से की जा रही थी. पांडाल में भी सादी वर्दी में सुरक्षा बल तैनात किये गये थे. साथ ही मैदान में कई वॉच टावर का भी निर्माण किया गया था. सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सैकड़ों की संख्या में पुर्णिया, अररिया, कटिहार एवं किसनगंज जिले से भी पुलिस बल मंगाया गया था. सुरक्षा कार्य में एसआएएफ के जवानों को भी लगाया गया था. जगह-जगह महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी. कार्यक्रम स्थलों की विशेष दस्ते द्वारा जांच की गयी थी. पुलिस का स्वान दस्ता भी इस कार्य में सक्रिय था. पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार एकले सुरक्षा व्यवस्था की लगातार मॉनीटरिंग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें