23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिवेणीगंज बाजार से घर आ रहा था वीरेंद्र

राजेश ने दी घटना की जानकारी भूमि विवाद ने ली जान, परिजनों में मचा कोहराम त्रिवेणीगंज. मृतक वीरेंद्र के परिजन व ग्रामीणों के अनुसार मृतक के पड़ोस में ही रहने वाले श्रीचंद यादव व रामानंद यादव दोनों भाई से मृतक के परिवार वालों के बीच सड़क को लेकर करीब 15 वर्षों से विवाद चल रहा […]

राजेश ने दी घटना की जानकारी

भूमि विवाद ने ली जान, परिजनों में मचा कोहराम
त्रिवेणीगंज. मृतक वीरेंद्र के परिजन व ग्रामीणों के अनुसार मृतक के पड़ोस में ही रहने वाले श्रीचंद यादव व रामानंद यादव दोनों भाई से मृतक के परिवार वालों के बीच सड़क को लेकर करीब 15 वर्षों से विवाद चल रहा था. जिसे लेकर कई बार पंचायती समेत कार्रवाई भी की गयी. लेकिन श्रीचंद व रामानंद उक्त सड़क की करीब 10 से 12 धूर जमीन पर अपना हक जताते रहे. मृतक वीरेंद्र मंगलवार को अपनी पत्नी अनुषा देवी जो आशा हैं के सहयोग में रेफरल अस्पताल पहुंचे थे. क्योंकि रेफरल अस्पताल में मंगलवार को परिवार नियोजन ऑपरेशन के शिविर में पोषक क्षेत्र के ऑपरेशन कराने वाली महिलाओं का ऑपरेशन कराना था. ऑपरेशन करवाने के उपरांत आशा कार्यकर्ता पत्नी अनुषा देवी को ऑटो से घर भेजकर मृतक वीरेंद्र साइकिल से अपने घर जा रहे थे.
उसे क्या पता कि पत्नी अनुषा के साथ जीवन का सफर रास्ते में ही सदा के लिये छूट जायेगा. वहीं मृतक के गांव तितुआहा में मातमी सन्नाटा पसरा है. मृतक के घर में कोहराम मचा है. पत्नी अनुष देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं विवाहिता पुत्री रूबी व अविवाहिता पुत्री गुड‍्डी अपने पिता के शव के पास दहाड़ मार कर रो रही है. दोनों पुत्री व पत्नी अनुषा देवी के चित्कार से माहौल गमगीन व कारूणिक बना है. ढ़ाढस बंधाने पहुंचे महिला-पुरुष ग्रामीण व परिजन भी कारूणिक माहौल में अपने आंसू रोक नहीं पा रहे हैं.
दोनों पुत्री पिता के शव से लिपट दहाड़ मार कर कहती है पापा हौ कतैय गेलह आब कैकरा के पापा कहबै और आंख से अविरल आंसू का प्रवाह बह रहा है. परिजन व ग्रामीणों को एकलौते पुत्र पिंटू के दिल्ली से आने का इंतजार किया जा रहा है. मृतक वीरेंद्र को दो पुत्री व एक पुत्र था. बड़े संतान पुत्री रूबी शादीशुदा है. वहीं एक पुत्री गुड‍्डी अविवाहित है. वहीं पुत्र पिंटू भी अविवाहित है जो घटना की सूचना पाकर दिल्ली से चल चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें