21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीतलहर ने जनजीवन को किया अस्त-व्यस्त

निर्मली : अनुमंडल क्षेत्र में इन दिनों शीत लहर का प्रकोप जारी रहने से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. सुबह से लेकर दस बजे तक शीत लहर व ठंड का प्रकोप इतना रहता है कि लोग अपने घर से बाहर निकलना पसंद नहीं करते है और कंपकपाती ठंड में पूरा क्षेत्र वीरान ही नजर […]

निर्मली : अनुमंडल क्षेत्र में इन दिनों शीत लहर का प्रकोप जारी रहने से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. सुबह से लेकर दस बजे तक शीत लहर व ठंड का प्रकोप इतना रहता है कि लोग अपने घर से बाहर निकलना पसंद नहीं करते है और कंपकपाती ठंड में पूरा क्षेत्र वीरान ही नजर आता है. वहीं ग्रामीण इलाके मंे भी ठंड के कारण लोगों की मुश्किलें बढ गई है. खासकर दुधारू पशु ठंड से आक्रांत हो रहे हैं. दिनों दिन लगातार ठंड रही ठंड से गाय व भैंस के दूध में भी कमी आयी है, साथ ही कई पशु बीमार हो रहे है.

किसानों की बढ़ी परेशानी : दिसम्बर के प्रथम सप्ताह से जारी शीतलहर व घने कोहरे के कारण सब्जी उत्पादक किसानों की किसानी प्रभावित हो रही है. जारी शीतलहर में ठंड से सिकुड़े लोग जगह-जगह अलाव जलाकर सेंकते रहे. बच्चों व बूढों पर आफत:- शहर से लेकर गांव तक ठंड के कारण बच्चे से लेकर बूढों तक दिन भी घरों में दुबके रहे. भगवान भाष्कर के उष्मा में भी वह ताप नहीं हैं. सड़क पर चलने के दौरान भी सर्द हवा व ठंड महसूस हो रही है.
बच्चे व बूढे लोगों को भी ठंड के कारण भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. शाम ढलते ही गांव-घरों में बूढे आग जलाकर शरीर में गर्मी पहुंचाते देखे जा रहे थे. ठंड व जारी शीतलहर के कारण कई लोग सर्दी, जुकाम व बुखार से प्रभावित हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें