7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई ही जीवन है जागरूकता . शौचालय को ले िनकाली रैली

बीबीसी ट्रस्ट द्वारा उत्सव यात्रा, गौरव यात्रा व स्वच्छता सभा का आयोजन िकया गया़ सुपौल : स्वस्थ नागरिक राष्ट्र एवं समाज की मानवीय संपत्ति है. व्यक्ति के अस्वस्थ होने से उसकी कार्य क्षमता में भारी गिरावट होती रही है. जिस कारण संपूर्ण राष्ट्र एवं समाज के समग्र विकास पर प्रभाव पड़ता है. गंदगी के कारण […]

बीबीसी ट्रस्ट द्वारा उत्सव यात्रा, गौरव यात्रा व स्वच्छता सभा का आयोजन िकया गया़

सुपौल : स्वस्थ नागरिक राष्ट्र एवं समाज की मानवीय संपत्ति है. व्यक्ति के अस्वस्थ होने से उसकी कार्य क्षमता में भारी गिरावट होती रही है. जिस कारण संपूर्ण राष्ट्र एवं समाज के समग्र विकास पर प्रभाव पड़ता है. गंदगी के कारण हर वर्ष भारत के प्रत्येक नागरिक को छह हजार पांच सौ रुपये का अतिरिक्त नुकसान झेलना पड़ रहा है. इस धरती पर जीवन पर्याप्त आनंद लेने के लिए स्वच्छता अनिवार्य है. स्वच्छता सुखी जीवन की आधारशीला, मानव की गरिमा और शालीनता का प्रतीक है. उक्त बातें सदर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत बलहा में रविवार को बीबीसी ट्रस्ट द्वारा आयोजित उत्सव यात्रा, गौरव यात्रा व स्वच्छता सभा को संबोधित करते हुए ट्रस्ट मुख्य संरक्षक-सह-लोहिया यूथ बिग्रेड के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने कही.
सकारात्मक पहलू
डॉ कुमार ने कहा कि स्वच्छता का मुद्दा बच्चों के जीन के अधिकार से जुड़ा हुआ है. बच्चों के द्वारा शौचालय की मांग एक सकारात्मक पहलू है. स्वच्छता सुविधाओं के अभाव में लोग डायरिया, निमोनियॉ सहित अन्य बीमारियों से जूझते रहे हैं. जिस कारण बड़ी संख्या में बच्चों की मृत्यु होती रही है. डॉ कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत में ही स्वस्थ्य भारत निहित है. स्वच्छ भारत मिशन गंदगी और कूड़े से जंग लड़ने जैसा देश की आजादी के समान दूसरा संग्राम है. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण स्वच्छ भारत का एक पहलू है. इसका लक्ष्य 2019 तक देश को खुले में शौच मुक्त करना है. हमारा लक्ष्य मात्र शौचालय बनाना नहीं बल्कि सदा के लिए व्यवहार परिवर्तन करा कर प्रयोगशील बनाना है.
उत्सव मना रहे पंचायत वासी
बलहा पंचायत के मुखिया दिनेश पासी ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन तथा वार्ड नंबर 05,06,07,08 एवं 09 खुले में शौच मुक्त हो जाने के अवसर पर पंचायत वासी उत्सव मना रहें हैं. उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बलहा मुखिया दिनेश पासी, उप मुखिया आनंद कुमार झा, वार्ड सदस्य मदन कुमार झा, ताहिर अनवर, बम कामत, प्रखंड संमन्यवक दीवाकर सचिन, स्वच्छता प्रेरक सुधीर मिश्र, अमलेष कुमार झा, प्रीतम कुमार चौधरी, ललन कुमार झा, कंचन झा शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें