त्रिवेणीगंज : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शिविर आयोजित कर लाभुकों के बीच चेक वितरण का वितरण प्रखंड प्रमुख काजल देवी द्वारा किया गया. मौके पर प्रमुख काजल देवी ने लाभुकों के बीच पांच-पांच हजार रुपये की राशि का चेक प्रदान किया. इस अवसर पर बीडीओ शैलेश कुमार केसरी ने लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि मिल रही राशि का सदुपयोग परिवार के संरचनात्म कार्यों में करें.
उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2013-14 के स्वीकृत सामान्य कोटि के 63 लाभुकों के बीच 09 लाख 75 हजार राशि का चेक के माध्यम से लाभुकों के बीच वितरण का शुभारंभ किया गया. बीडीओ शैलेश कुमार केसरी ने बताया कि जो लाभुक शिविर में उपस्थित नहीं हो पाएगें, उन्हें प्रखंड कार्यालय के नजारत से उनका चेक प्रदान किया जायेगा. शिविर के माध्यम से प्रति लाभुक पांच हजार की राशि का चेक वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख काजल देवी, उप प्रमुख गुड्डू ओम प्रकाश, बीडीओ शैलेश कुमार केसरी, पंचायत समिति सदस्य मो रिजवान, जय कुमार यादव, विनोद कुमार, वीणा देवी, संजय कुमार, दिलीप कुमार मंडल, वीरेंद्र सरदार, अरूण सादा, कंपु यादव, लिपिक मो शबिर समेत अन्य पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.