जिलाधिकारी को सौंपा 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन
Advertisement
दफादार-चौकीदार संघ ने किया प्रदर्शन
जिलाधिकारी को सौंपा 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन थानाध्यक्ष पर लगाया तंग-तबाह करने का आरोप सदर थाना में वर्षों से पदस्थापित सिपाही के तबादले की मांग सुपौल : बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत की जिला स्तरीय बैठक मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान दुर्गा मंदिर पर हुई. बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत के अध्यक्ष गयाधर प्रसाद […]
थानाध्यक्ष पर लगाया तंग-तबाह करने का आरोप
सदर थाना में वर्षों से पदस्थापित सिपाही के तबादले की मांग
सुपौल : बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत की जिला स्तरीय बैठक मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान दुर्गा मंदिर पर हुई. बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत के अध्यक्ष गयाधर प्रसाद के आह्वान पर संघ के सैकड़ों दफादार-चौकीदारों ने अपने मांगों में जुलूस निकाला और समाहरणालय गेट पर पहुंच कर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राज्य सचिव संत सिंह ने कहा कि प्रशासन द्वारा चौकीदार-दफादार का मानसिक और आर्थिक शोषण किया जा रहा है.
हाजरी के नाम पर चौकीदारों को 24 घंटे थाना पर रखा जाता है. थाना ड्यूटी, बैंक ड्यूटी, कैदी ड्यूटी, नीज आवास पर कार्य सहित अन्य अवैध ड्यूटी करवा कर हमें तंग और तबाह किया जाता है. सरकार का स्पष्ट निर्देश रहने के बावजूद चौकीदार-दफादार को थाना पर स्वयं हाजरी बनाने नहीं दिया जाता है. जिलाध्यक्ष गयाधर प्रसाद, उपाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद यादव आदि वक्ताओं ने कहा कि 26 वर्ष से दफादार-चौकीदार को एसीपी का लाभ नहीं दिया जाता है. अविलंब एसीपी का लाभ दिया जाय. दफादार-चौकीदार को सप्ताह में एक दिन थाना पर हाजरी परेड के लिए बुलाया जाय, ठंड के मौसम को देखते हुए सभी दफादार-चौकीदार को गरम कपड़ा मुहैया करवाया जाय. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले दफादार-चौकीदार के आश्रितों को अविलंब नियुक्त किया जाय. वहीं वक्ताओं ने कहा कि सदर थाना में वर्षों से जमे सिपाहियों का तबादला किया जाय. साथ-साथ दफादार-चौकीदार संघ के जिलाध्यक्ष व सचिव को जिला में प्रतिनियुक्त किया जाय. प्रदर्शन के बाद संघ का एक शिष्ट मंडल डीएम से मिल कर 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. इस दौरान दफादार विनोद सिंह, जय राम पासवान, विजय भानु सिंह, लीला राम नरेश, उमेश पासवान, भोला राम, राजकिशोर पासवान, मो जब्बार, रामचरित्र पासवान, सीताराम शर्मा, रमेश पासवान आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement