आग बुझाते ग्रामीण.
Advertisement
शॉट सर्किट से पांच दुकानें जली, लाखों की क्षति
आग बुझाते ग्रामीण. सीओ को दी गयी अगलगी की सूचना स्थानीय लोगों ने पाया आग पर काब पिपरा : थाना क्षेत्र स्थित निर्मली बाजार में सोमवार को बिजली के शॉट सर्किट से हुई भीषण अगलगी में देखते ही देखते लाखों की संपत्ति सहित नकद रुपये जल गये. बाद में ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद […]
सीओ को दी गयी अगलगी की सूचना
स्थानीय लोगों ने पाया आग पर काब
पिपरा : थाना क्षेत्र स्थित निर्मली बाजार में सोमवार को बिजली के शॉट सर्किट से हुई भीषण अगलगी में देखते ही देखते लाखों की संपत्ति सहित नकद रुपये जल गये. बाद में ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार विनोद मंडल के श्रृंगार सह जेनरल स्टोर से उठी आग ने नंदन मोटरसाइकिल गैरेज, चंदन पार्टस, शंभु पान, मिथलेश पान दुकान एवं सुधीर के नास्ता सह चाय पान की दुकान को अपने आगोश मे ले लिया. जिसमें नंदन गैरेज में रखा छह बाइक, दो मशीन सहित गल्ले में रखे रुपये जल गये. वहीं चंदन पार्टस दुकान में रखे तकरीबन पांच लाख से अधिक का पार्ट जल गया.
श्रृंगार दुकान में रखा अनुमानित मूल्य तीन लाख रुपये के सामान जल गया.
तीनों पान दुकान मिलाकर डेढ लाख की संपत्ति जल गया. लोगों ने बताया कि अगर आग पर काबू नहीं हो पाता तो पूरे बाजार जल जाते. अगलगी घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा थाना व अग्निशमक को दी गयी, लेकिन जब तक दमकल घटना स्थल पर पहुंचे तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. वहीं लोगों ने बताया कि अगलगी की सूचना अंचलाधिकारी को दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement