निर्मली : एनएच 57 स्थित बलान नदी पर बने पुल के नीचे मिली लाश की पहचान निर्मली के वार्ड नंबर-10 निवासी कमल टांटिया के रूप में हुई है. इस घटना का उजागर तब हुआ जब फुलपरास थाना क्षेत्र अन्तर्गत बलान नदी में मिली लाश की खबर फैल गयी. कमल टांटिया के पुत्र सोनू कुमार टांटिया ने शनिवार को स्थानीय लोगों के सहयोग से लाश की शिनाख्त करने पहुंचा तो अंगूठी व बेल्ट के आधार पर शव की पहचान अपने पिता कमल टांटिया के रूप में की.
स्थानीय लोगों के सहयोग से सोनू टांटिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार के समक्ष पहुंचे और अपने बयान में उन्होंने कहा कि फुलपरास के समीप बलान नदी में मिली लाश उनके पिता की है. सोनू ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे एक अज्ञात शव देखे जाने का उन्हें फोन आया जिसके बाद उनके पिता घर से निकल पड़े. इसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है. उनके मोबाइल पर फोन करके परिजनों ने प्रयास किया,
लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. अखबार में लाश मिलने की छपी खबर पढ़ने के बाद वे शव की पहचान करने गया तो देखा कि लाश इतनी बुरी तरह जल चुकी है कि लाश को देखकर कुछ पता नहीं चल पा रहा था. अंगूठी व बेल्ट के आधार पर शव की पहचान हुई है. वहीं घटना की खबर मिलते ही निर्मलीवासियों का उनके घर पर आना-जाना प्रारंभ हो गया और परिजनों के बीच मातम फैल गया है. वहीं डीएसपी ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. घटना फुलपरास थाना क्षेत्र अन्तर्गत घटित हुई है और फुलपरास थाना में कांड दर्ज किया गया है.