सिमराही : राघोपुर थाना क्षेत्र के परसरमा मोड पर रविवार को ऑटो व मैजिक वाहन के बीच आमने- सामने टक्कर हो गयी. जहां इस घटना में आठ लोग जख्मी हो गए. घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल सभी लोगो को सिमराही रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल एक महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया.
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के करजाइन रोड एनएच 106 परसरमा मोड़ के समीप रविवार के अहले सुबह बसावन पट्टी कोवरा करजाईन से एक प्रसूति महिला को प्रसव कराने हेतु ऑटो संख्या BR38D/2787 पर लाद कर राघोपुर रेफरल अस्पताल लाया जा रहा था. परसरमा मोड़ के समीप सिमराही की ओर से आ रही मैजिक से जबरदस्त टक्कर हो गयी. ऑटो पर सवार प्रसूति महिला ज्योति कुमारी एवं उनके साथ आ रही अन्नपूर्णा देवी ,सुधीर कुमार , राजेश कुमार ,दीपक कुमार ,जगदेव यादव, देवकी देवी, सराेज देवी घायल हो गये.
घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों ने घायल को सिमराही रेफरल अस्पताल पहुंचाया. वहीं इस घटना में गंभीर रूप से घायल महिला अनपूर्णा देवी को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु दरभंगा रेफर कर दिया गया. साथ ही अन्य सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल के डॉ इरफान के देखरख में की जा रही है. घटना के बाद मैजिक चालक भागने में सफल रहा.