10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से पांच घर खाक

निर्मली : थानाक्षेत्र अंतर्गत मझारी पंचायत अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव स्थित वार्ड नंबर पांच में बुधवार की रात्रि अचानक आग लग जाने से दो परिवार के पांच घर सहित माल-मवेशी व लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख में तब्दील हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि राहत कार्य करने पहुंचे लोगों को काफी […]

निर्मली : थानाक्षेत्र अंतर्गत मझारी पंचायत अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव स्थित वार्ड नंबर पांच में बुधवार की रात्रि अचानक आग लग जाने से दो परिवार के पांच घर सहित माल-मवेशी व लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख में तब्दील हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि राहत कार्य करने पहुंचे लोगों को काफी दिक्कतें आ रही थी. जिस कारण देखते ही देखते आग ने घर में रखे अनाज, फर्नीचर, कपड़ा, सहित नयी हीरो बाइक को जला कर खाक कर दिया.

स्थानीय लोगों के सहयोग से भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया परन्तु तब तक काफी देर चुकी थी.
पीड़ित मो शमशुद्दीन, मो समीर हुसैन व उनके परिजनों का सब कुछ आंखों के सामने बर्बाद हो जाने से उनकी स्थिति काफी खराब है. अग्निपीड़ित परिवारों का कहना है कि रात के करीब आठ बजे सभी लोग खाना खाकर घर में सो रहे थे. उसी दौरान अचानक घर में आग लग गयी. आग लगने से एक घर में बंधे छह बकरी, 10 मुर्गी व तीन गाय गंभीर रूप से झुलस गयी. जिसमें छहों बकरी की मौत मौके पर ही हो गयी. साथ ही घर में रखे बीआर50डी-9069 नवंबर की हीरो आई स्मार्ट बाइक, एक साइकिल, ट्रंक, गोदरेज, 30 भरी चांदी,
10 भरी का चांदी का पायल, 5 भरी सोना सहित नकद 4500 रुपये व फर्नीचर सहित अन्य संपत्ति जल गयी. आग की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार व कर्मचारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. साथ ही आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता प्रदान की जायेगी. वहीं पंचायत के मुखिया अर्जुन कुमार मेहता व सरपंच रामानंद यादव ने घटना स्थल पर पहुंच पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाते हुए एक क्विंटल गेहूं व एक क्विंटल चावल राहत के तौर पर प्रदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें