जदिया : जदिया पंचायत के इस्लामपुर गांव के वार्ड नंबर 14 में मंगलवार की रात चूल्हे से निकली चिनगारी ने पांच परिवार के सात घर को लील लिया. इस घटना में मो तालीम, मो नजीम, मो सजीम, मो इश्ताक व मो सगीर का घर सहित मुर्गा-मुर्गी, बकरी, साइकिल, सोलर लाइट, अनाज, कपड़ा, बरतन, जेवरात सहित नकद जल गया.
मंगलवार की 10 बजे रात्रि घटित हुई इस अगलगी की घटना में लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. अगलगी की घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण इस्लामपुर मसजिद में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र से इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सात घर सहित अन्य सामग्री जल चुका था. इस बाबत सीओ वीरेंद्र कुमार झा ने बताया कि क्षति के आकलन के लिए राजस्व कर्मचारी को स्थल पर भेजा गया हैं. रिपोर्ट मिलते ही चेक के माध्यम से पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी जायेगी.