– किशनपुर थाना क्षेत्र के सुखासन पंचायत सरकार भवन के पास पुलिस ने की कार्रवाई – तस्कर वाहन छोड़कर हुआ फरार, पुलिस कर रही है तलाश सुपौल. किशनपुर पुलिस ने शुक्रवार की रात गुप्त सूचना पर सुखासन पंचायत सरकार भवन के पास स्कॉर्पियो से 891 लीटर नेपाली शराब बरामद किया. हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया. शनिवार को एसपी शरथ आरएस ने अपने कार्यालय वेश्म में प्रेस ब्रीफिंग कर बताया कि गुप्त सूचना मिली कि किशनपुर थाना क्षेत्र होकर तस्कर स्कॉर्पियो से शराब की खेप लेकर जाने वाला है. इसकी सूचना किशनपुर थानाध्यक्ष को दी गई. इसके बाद एक टीम का गठन कर सुखासन पंचायत सरकार भवन के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. कुछ देर बाद एक स्कॉर्पियो को आते देखा गया. पुलिस को देखते ही तस्कर स्कॉर्पियो को छोड़कर भागने लगा. पुलिस ने तस्कर का पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा. बाद में पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो 891 लीटर नेपाली शराब बरामद हुआ. एसपी ने बताया कि फरार तस्कर की पहचान की जा रही है. जल्द ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, पुअनि अर्जुन कुमार पाल, सअनि रामरतन मांझी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

