23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की बाइक बरामद दस लुटेरे गिरफ्तार सफलता. पांच अपराधी मधेपुरा के निवासी

सदर थाना पुलिस को दस लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक सहरसा जिले में हुए बीएमपी जवान की हत्या का आरोपित है. सुपौल : सिलसिलेवार बाइक लूट की वारदात को अंजाम दे कर आतंक मचाने वाले आपराधिक गिरोह को बेनकाब कर सदर थाना पुलिस ने दस लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने […]

सदर थाना पुलिस को दस लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक सहरसा जिले में हुए बीएमपी जवान की हत्या का आरोपित है.

सुपौल : सिलसिलेवार बाइक लूट की वारदात को अंजाम दे कर आतंक मचाने वाले आपराधिक गिरोह को बेनकाब कर सदर थाना पुलिस ने दस लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से चोरी और लूट की चार बाइक, आठ मोबाइल सहित एक दर्जन सिम कार्ड भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में से एक रंजीत साह उर्फ देवानंद साह सहरसा जिले में हुए बीएमपी जवान की हत्या का आरोपी है. गिरफ्तार दस में से पांच अपराधी मधेपुरा जिले का रहने वाला है.
मंगलवार को सदर थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार एकले ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी पेशेवर अपराधी हैं, जो हत्या, लूट, डकैती व सड़क लूट जैसे संगीन वारदातों में संलिप्त हैं. एसपी ने बताया कि सोमवार की सुबह सुपौल बस पड़ाव के समीप मधेपुरा के शातिर अपराधी मो शौकीन उर्फ ललवा के नेतृत्व में चोरी की एक बाइक के खरीद-बिक्री की सूचना मिली थी.
इसके बाद सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव के नेतृत्व में पुलिस बल ने बस पड़ाव के समीप छापेमारी कर चोरी की दो बाइक के साथ अपराधी शौकीन उर्फ ललवा के साथ पिपरा थाना क्षेत्र के सखुआ गांव निवासी मो रब्बान व उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर सदर थानाध्यक्ष ने बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव से लूटी गयी एक बाइक व पिपरा थाना क्षेत्र के कोशलीपट्टी गांव से एक बाइक बरामद की. ये दोनों बाइक एक पखवाड़े पूर्व सुपौल-सिंहेश्वर मुख्य पथ में करिहो गांव के समीप लूटी गयी थी.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर मधेपुरा जिला निवासी अपराधी रंजीत साह, सोनू कुमार, जितेंद्र कुमार उर्फ पकौरी, पिपरा थाना क्षेत्र के कौशलीपट्टी निवासी राजा कुमार, लोहिया नगर चौक निवासी त्रिभुवन कुमार, मुन्ना कुमार, मो मेहरुल्लाह को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार अपराधी के साथ प्रेस वार्ता करते एसपी.
छापेमारी में शामिल अधिकारी व जवान होंगे पुरस्कृत
एसपी डॉ कुमार एकले ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी लग्जरी लाइफ जीने के लिए ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. सभी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस अधिकारी व पुलिस बलों को विभागीय स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा. प्रेस वार्ता के दौरान सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव, सब इंस्पेक्टर सरोज कुमार व पंकज कुमार, सिपाही विनय सिंह, धर्मेंद्र कुमार, विनोद सिंह आदि मौके पर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें