छातापुर : एक निजी स्कूल के डायरेक्टर व सहायक शिक्षक रविवार को सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनका उपचार पीएचसी छातापुर में कराये जाने के बाद चिकित्सक ने दोनो की स्थिति को गंभीर बताते हुए बाहर रेफर कर दिया. घटना छातापुर थानाक्षेत्र के मध्य विद्यालय हरिहरपुर के समीप एस एच 91 पर हुई है. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है. जख्मी के परिजनों ने दुर्घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.
पीएचसी छातापुर में मौजूद रूपेश कुमार ने बताया कि जख्मी अखिलेश कुमार यादव त्रिवेणीगंज में संचालित निजी स्कूल जनता भारत आवासीय विद्यालय के डायरेक्टर हैं जो इसी विद्यालय के सहायक शिक्षक किशोर कुमार यादव के साथ हनुमान नगर से छातापुर की ओर लौट रहे थे. हरिहरपुर मध्य विद्यालय के समीप उसी दिशा से आ रहे ट्रैक्टर के चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया कि दुर्घटना के बाद मौके से ट्रैक्टर लेकर चालक फरार हो गया. दुर्घटनाग्रस्त बाइक स्थानीय लोगों के कब्जे में है.