खुलासा. दवा घोटाले के बाद स्वास्थ्य विभाग में एक और मामला उजागर
Advertisement
उपकरण खरीद में भी घोटाला
खुलासा. दवा घोटाले के बाद स्वास्थ्य विभाग में एक और मामला उजागर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मियों द्वारा करोड़ों रुपये का दवा घोटाला किया गया था. अभी बंद दवाओं को जब्त कर सूची बनाये जाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है पर इधर एक और घोटाला सामने आया है. सुपौल : […]
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मियों द्वारा करोड़ों रुपये का दवा घोटाला किया गया था. अभी बंद दवाओं को जब्त कर सूची बनाये जाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है पर इधर एक और घोटाला सामने आया है.
सुपौल : रोड़ों रुपये के दवा घोटाले के अंजाम देने के साथ – साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मियों ने चिकित्सकीय उपकरण खरीदारी में भी भारी धांधली बरती है. इस बात का प्रमाण जिला औषधि भंडार केंद्र में इन दिनों लगातार मिल रहा है. ज्ञात हो कि करोड़ों रुपये की दवा घोटाला को लेकर इन दिनों जिला औषधि भंडार केंद्र में बंद दवाओं को जब्त कर सूची बनाये जाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. जांच टीम के अधिकारियों को भंडार गृह से दवा के साथ – साथ भारी मात्रा में चिकित्सकीय उपकरण भी बरामद हो रहे हैं.
जांच टीम के अधिकारियों ने बताया कि बीपी, थर्मामीटर, वेटिंग मशीन सहित ऑपरेशन में उपयोग आने वाले सर्जिकल उपकरण बरबाद हालत में बरामद किया गया है. अधिकारी बताते हैं कि भंडार गृह से बरामद हो रही सभी उपकरण खराब स्थिति में है.
जानकार बताते हैं कि सरकार द्वारा चिह्नित एजेंसी के बजाय इन उपकरणों की खरीदारी पटना के एक एजेंसी से की गयी थी.
एजेंसी द्वारा घटिया व निम्न कैटेगरी के उपकरण उपलब्ध करवाया गया. वर्तमान भंडारपाल ने इस मामले को दबाये रखने के लिए लाखों की उपकरण को गोदाम में बरबाद होने के लिए
छोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement