10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहू का करवाया सामूहिक दुष्कर्म

अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पीड़िता ने अपने साथ हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी सुपौल : गिरफ्तार शातिर अपराधी हरि यादव ने बुधवार की रात लोकहा ओपी क्षेत्र के झहुरा गांव में तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद पुरानी रंजिश के कारण अपनी बहन के बहू के साथ […]

अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पीड़िता ने अपने साथ हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी
सुपौल : गिरफ्तार शातिर अपराधी हरि यादव ने बुधवार की रात लोकहा ओपी क्षेत्र के झहुरा गांव में तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद पुरानी रंजिश के कारण अपनी बहन के बहू के साथ गिरोह के सदस्यों से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिलवाया. ज्ञात हो कि गम्हरिया थाना क्षेत्र के कोरिहार तराबे गांव निवासी चर्चित चोर हरि यादव की बहन झहुरा गांव में रहती है. शातिर हरि यादव चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद खुद एक खेत में बैठा रहा,
जबकि गिरोह के अन्य तीन सदस्य को अपनी बहन के घर भेज कर बहन की बहू के साथ दुष्कर्म करने के लिए कहा. गिरोह के सदस्य जब उसकी बहन के दरवाजे पर पहुंचे तो बहन दरवाजे पर सो रही थी. अपराधियों ने पहले उसकी बहन को रस्सी से बांध दिया और पिस्तौल दिखा कर चुप रहने के लिए कहा. इस दौरान दो अपराधी आंगन में घुस गये और बरामदे में सो रही उसकी बहू के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. अपराधियों के भय से पीड़िता मदद की गुहार भी नहीं लगा पा रही थी.
बाद में जब पुलिस गांव पहुंची और दो अपराधी को गिरफ्तार किया. तब जाकर पीड़िता ने अपने साथ हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी. हालांकि इस मामले में महिला थाना में हरि यादव सहित चारों अपराधी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 66/16 दर्ज करवाया गया है.
शातिर अपराधी है अनिल और हरि यादव
जिला पुलिस द्वारा गिरफ्तार हरि यादव मधेपुरा जिले के कई थाना क्षेत्रों में चर्चित चोर के रूप में स्थापित है. सेंधमारी और तालातोड़ कर चोरी करने की कला में निपुण हरि यादव कई बार जेल की यात्रा कर चुका है. सूत्र बताते हैं कि हरि यादव को नौसिखिये चोर अपना उस्ताद मानते हैं. उम्र दराज रहने के बावजूद चोर हरि यादव ताला तोड़ने जैसे कार्य को चुटकी बजाते ही पूर्ण कर लेता है. वहीं इस घटना का मास्टर माइंड और चोर गिरोह का सरगना अनिल यादव बीते कुछ वर्षों से कुछ छुटभैये अपराधियों को एकजुट कर चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है.
अनिल कई बार कई आपराधिक मामलों में मधेपुरा पुलिस के हत्थे चढ़ कर जेल की यात्रा कर चुका है. मधेपुरा जिले में अनिल के विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपने गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्यों के बाबत जानकारी पुलिस को उपलब्ध करवाया है. पुलिस सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है. एसपी ने बताया कि अंतर जिला चोर गिरोह के उद्भेदन में शामिल सदर इंस्पेक्टर इंद्रजीत बैठा, थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव, लोकहा ओपी अध्यक्ष अनमोल कुमार सहित अन्य जवानों को विभागीय स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा. प्रेसवार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ वीणा कुमारी, प्रशिक्षु डीएसपी अखिलेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
पुलिस ने गम्हरिया में चलाया सर्च अभियान
लौकहा ओपी क्षेत्र के झहुरा गांव में अंतर जिला अपराधी के गिरफ्तार होने के बाद एसपी डॉ कुमार ऐकले के निर्देश पर सदर इंस्पेक्टर इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव, अनमोल कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी गुरुवार को गम्हरिया थाना क्षेत्र के फुलकाहा चिकनी और भेलवा गांव में घंटों सर्च अभियान चलाया. हालांकि इस दौरान चोर गिरोह के सरगना अनिल यादव अपने घर से फरार बताया गया.
इस दौरान पुलिस की छापेमारी में अनिल यादव के घर से एक देसी कट्टा, एक खाली खोखा सहित भारी मात्रा में नये कपड़े और बरतन आदि सामग्री बरामद किया गया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान जब्त किये गये लाखों की सामग्री को चोरी का माल बताया है. इस मामले में अनिल यादव के विरुद्ध गम्हरिया थाना में कांड संख्या 93/16 दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें