17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता-पुत्र गिरफ्तार

नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपी के घर को घेरा घटना को लेकर आसपड़ोस की महिलाएं अभिनंदन के घर अचानक पहुंची ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए आरोपी बच्ची को छोड़ कर भाग खड़ा हुआ सदर थाना क्षेत्र के गोठ बरुआरी पंचायत स्थित जगतपुर केंप टोला में एक नाबालिक बच्ची के साथ किराना दुकानदार द्वारा छेड़खानी किये […]

नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपी के घर को घेरा

घटना को लेकर आसपड़ोस की महिलाएं अभिनंदन के घर अचानक पहुंची
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए आरोपी बच्ची को छोड़ कर भाग खड़ा हुआ
सदर थाना क्षेत्र के गोठ बरुआरी पंचायत स्थित जगतपुर केंप टोला में एक नाबालिक बच्ची के साथ किराना दुकानदार द्वारा छेड़खानी किये जाने के मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार की दोपहर आरोपी के घर को घेर कर विरोध प्रदर्शन किया.
सुपौल : केंप टोला स्थित किराना दुकानदार अभिनंदन कुमार के दुकान पर बुधवार की दोपहर गांव की एक नाबालिग बच्ची सामान खरीदने गयी थी उस दौरान दुकानदार द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान स्थानीय बुद्धिजीवियों के पहल के कारण अप्रिय घटना होते होते बची. हालांकि ग्रामीणों के उग्र प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव, महिला थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री, अवर निरीक्षक केडी प्रसाद पर्याप्त पुलिस बल के साथ केंप टोला पहुंच कर ग्रामीणों को शांत किया और आरोपी और उसके पिता को गिरफ्तार कर थाना ले गये. बाद में घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गये दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार केंप टोला स्थित किराना दुकानदार अभिनंदन कुमार के दुकान पर बुधवार की दोपहर गांव की एक नाबालिग बच्ची सामान खरीदने पहुंची थी. दुकानदार अभिनंदन के घर पर उस समय कोई महिला नहीं थी.
अभिनंदन बच्ची को किसी बहाने अपने घर ले जाकर बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने लगा. इस दौरान आसपड़ोस की कुछ महिलाएं अभिनंदन के घर अचानक पहुंच गयी. जिसके बाद अभिनंदन बच्ची को छोड़ कर भाग खड़ा हुआ. महिला थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री ने बताया कि घटना को लेकर कांड संख्या 65/16 दर्ज कर गिरफ्तार दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
परिजनों ने मामले को लेकर पंचायत बुलायी
इस बात की जानकारी जब बच्ची के परिजनों को मिली तो गुरुवार की सुबह गांव में पंचायत बुलाया गया. लेकिन आरोपी व उसके पिता पंचायत में आने के लिए राजी नही हुए. इससे आक्रोशित होकर सभी ग्रामीण आरोपी के घर को घेर लिया और सजा देने की बात कहने लगे. इस दौरान सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस अधिकारी को ग्रामीणों के आक्रोश के कारण वापस लौटना पड़ा. स्थिति की भयावहता को देखकर सदर थानाध्यक्ष सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और उग्र ग्रामीणों को समझा बुझा कर आरोपी अभिनंदन कुमार व उसके पिता देबू साह को गिरफ्तार कर थाना ले गये. तब जाकर ग्रामीण शांत हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें