9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश में भीग कर हो रही ईद की खरीदारी

सिमरी : ईद की तैयारी को लेकर खरीदारों की बाजार में भीड़ उमड़ रही है. वहीं दुकानदारों ने भी इसको लेकर पूरी तैयारी कर रखी है. हालांकि बीते दो-दिनों से हो रही बारिश ने ईद की शॉपिंग में मशगुल लोगों को थोड़ी परेशानी पैदा कर दी है. लेकिन ईद के आगमन की खुशी मे लोग […]

सिमरी : ईद की तैयारी को लेकर खरीदारों की बाजार में भीड़ उमड़ रही है. वहीं दुकानदारों ने भी इसको लेकर पूरी तैयारी कर रखी है. हालांकि बीते दो-दिनों से हो रही बारिश ने ईद की शॉपिंग में मशगुल लोगों को थोड़ी परेशानी पैदा कर दी है. लेकिन ईद के आगमन की खुशी मे लोग भींग कर भी शॉपिंग में मशगूल हैं.
बढ़ गयी है चहल पहल : नगर पंचायत अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ईद-उल-फितर को लेकर चहल पहल बढ़ गयी है. मुसलिम समुदाय रमजान के पाक महीना में रोजा रखने के बाद ईद-उल-फितर को धूमधाम से मनाते हैं.
इस पर्व में नये परिधान पहनने का रिवाज है. ऐसे में कपड़ा दुकानों पर भीड़ बढ़ गयी है. ईद में अब काफी कम समय बचा है, ऐसे में अनुमंडल अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार सहित रानीहाट, सलखुआ, बनमा इटहरी, बलवा हाट के बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है. सुबह से शाम और शाम से रात होते ही बाजार में भीड़ बढ़ने लगती है.
दूसरी तरफ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न बाजार व चौक-चौराहों पर अलग-अलग प्रकार की सेवई की दुकानें सज गयी हैं. माना जा रहा है कि 6 या 7 जुलाई को ईद मनेगी. जैसे-जैसे ईद नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है. ईद को लेकर खरीदारी करने वालों की बढ़ती भीड़ से बाजारों की रौनक बढ़ गयी है. खासकर रेडिमेड कपड़ों की दुकान पर भीड़ अधिक देखी जा रही है.
दुकानदार भी मौके को भुनाने में लगे हैं. डिमांड को देखते हुए दुकानदारों ने पहले से ही कपड़ों को स्टॉक कर लिया था. वहीं कपड़ों के अलावे इत्र, टोपी आदि की भी जम कर बिक्री हो रही है. सेवई दुकानदार बताते हैं कि 80 से लेकर सौ तक की सेवई उपलब्ध है और मुसलिम समुदाय से जुड़े लोग जम कर सेवई खरीद रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें