सुपौल : सदर प्रखंड स्थित बसविट्टी पंचायत के वार्ड नंबर एक में नव निर्मित मंदिर में शिव परिवार की प्रतिमाओं की स्थापना सोमवार को करायी जायेगी. जिसे लेकर पंचायत के पूर्व मुखिया लालेश्वर विश्वास के नेतृत्व में रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा से पूर्व नव निर्माणाधीन भवन में पंडित आचार्य शंकर नाथ झा, राजगीर से आये रामेश्वर खां, सत्यम द्विवेदी व साकेत झा द्वारा प्रतिमा स्थल का विधान पूर्वक पूजा-अर्चना कराया गया.
शिव परिवार की प्रतिमा स्थापित कराये जाने को लेकर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन पंडित व श्रद्धालुओं द्वारा किये जा रहे मंत्रोच्चार व जयघोष से आस-पास का वातावरण भक्तिमय हो गया. पूर्व मुखिया श्री विश्वास के नेतृत्व में आयोजित कलश यात्रा में पंचायत के कई मुसलिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए. मंदिर परिसर पहुंचने वाले हरेक भक्तजनों का स्वागत नागेश्वर कामत व बालेश्वर कामत कर रहे थे.
गाजे बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा : प्रतिमा स्थल के पूजा-पाठ के उपरांत मंदिर परिसर से गाजे बाजे के बीच गीत गातीं 151 महिलाओं व अन्य पुरुषों की टोली समीप स्थित कोसी नदी के तट पर पहुंचे. जहां नियम पूर्वक पंडितों ने कलश में जल भरवाया. साथ ही श्रद्धालुओं ने देवो के देव महादेव का सुमिरन कर पंचायत के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. पंचायत के कई मार्गों के भ्रमण के उपरांत कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने मंदिर परिसर पहुंच कर हवन स्थल के समीप कलश को रखा.
पूर्व मुखिया श्री विश्वास ने बताया कि उन्होंने संकल्प लिया था कि इस वार्ड में भगवान भोले नाथ का एक मंदिर हो. श्री विश्वास ने बताया कि भगवान के मरजी के बिना कुछ भी संभव नहीं है. बताया कि मंदिर में प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा दिये जाने के साथ ही मंदिर को सार्वजनिक कर दिया जायेगा. मौके पर चंदू मंडल, लाल मंडल, मो सईद, मो फजलू रहमान, मो जाहिद, दुखा धामी, जगदीश मुखिया, महेश्वर पासवान, शिव शंकर चौधरी, राजेंद्र चौधरी, लक्ष्मी माली, बिहारी साह, कपिलेश्वर माली, बालेश्वर मिस्त्री, महेंद्र मिस्त्री, कुशेश्वर मिस्त्री, परमेश्वर राम, रेखा लाल पासवान, मकसूदन पासवान, बेचन रजक, रंजीत साह, सोने लाल कामत, रमेश कामत, ओम प्रकाश कुमार, सज्जन कामत, दिनेश कामत सहित समस्त विश्वास परिवार उपस्थित थे.