नहीं बिकेगी अवैध शराब: डीएम
शराबबंदी की तैयारी को लेकर डीएम ने दिये निर्देश
अभियान की सफलता को लेकर करायी जा रही तैयारी के बारे में जिलाधिकारी ने ली जानकारी
सुपौल : समाहरणालय स्थित टीपीसी भवन में गुरुवार को मद्य निषेध अभियान की सफलता को लेकर जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई़ बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी समेत शिक्षा विभाग के डीपीओ, साक्षर भारत के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक सह मद्य निषेध अभियान के सचिव उपेंद्र प्रसाद मंडल सहित अन्य उपस्थित थे़ डीएम श्री यादव ने अभियान की सफलता को लेकर करायी जा रही तैयारी के बारे में जानकारी ली. साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये़
सामाजिक सहयोग से मिलेगी सफलता
डीएम श्री यादव ने कहा कि सरकार के निर्णय के अनुसार, एक अप्रैल से देसी व मसालेदार शराब की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जायेगा़ इस अभियान को सफल बनाने के लिए जन मानसों को जागरूक करना अनिवार्य है़ बताया कि सामाजिक सहयोग से ही वास्तविक सफलता हासिल होगी. इस कारण मद्य निषेध अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया़ उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता को लेकर शिक्षा विभाग को नोडल केंद्र बनाया गया है़ साथ ही सहयोगी के रूप में निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, स्वास्थ्य, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, ग्रामीण विकास, पंचायती राज विभाग, जीविका, महिला सामख्या, अनुसूचित जाति एवं अल्प संख्या कल्याण विभाग शामिल हैं.
अपेक्षित परिणाम को ले समयबद्ध तालिका
डीएम ने कहा कि मद्य निषेध अभियान के अपेक्षित परिणाम को लेकर एक समयबद्ध तालिका भी तैयार की गयी है़ इसमें विद्यालय सह अभिभावक जागरूकता कार्यक्रम, ग्राम संवाद, सांस्कृतिक जागरूकता शामिल है. डीएम ने बताया कि विद्यालय सह अभिभावक जागरूकता के तहत संकल्प पत्र, प्रभातफेरी व नारा लेखन, विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता सहित अभियान से संबंधित प्रार्थना भी करायी जानी जाना है़
ग्राम संवाद के तहत सभी टोला सेवक, तालीमी मरकज, साक्षर भारत के प्रेरक, केआरपी, पंचायत स्तर पर कार्यरत आशा, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, महिला सामख्या तथा बचत समूह की सदस्य को मिला कर एक पंचायत स्तरीय टोली तैयार की जायेगी़ उक्त टोली का निर्माण साक्षरता के डीपीओ व संसाधन समूह द्वारा किया जायेगा़ इसके संयोजक साक्षर भारत के मुख्य कार्यक्रम समन्वय होंगे़
