– एसएनएस महिला कॉलेज में छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम सुपौल. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएनएस महिला कॉलेज सुपौल में बुधवार को छात्राओं के साथ एक जागरूकता सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य छात्राओं को लैंगिक समानता, महिलाओं की सुरक्षा तथा सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं को लैंगिक असमानता, लैंगिक हिंसा, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही महिलाओं और बच्चों की सहायता के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी साझा की गई. इसमें महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 व साइबर अपराध से संबंधित शिकायत के लिए 1930 नंबर के उपयोग के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में मौजूद महिला थानाध्यक्ष अंजू तिवारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, ऐसे में समाज की जिम्मेदारी है कि उन्हें सुरक्षित और समान अवसर प्रदान किए जाएं. उन्होंने कहा कि बाल विवाह न केवल एक अपराध है, बल्कि यह बच्चों के भविष्य को अंधकार में धकेल देता है. शिक्षा ही वह माध्यम है, जो बेटियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाती है. उन्होंने छात्राओं से निर्भीक होकर किसी भी प्रकार की समस्या को साझा करने और जरूरत पड़ने पर पुलिस व हेल्पलाइन की मदद लेने का आह्वान किया. उन्होंने ने साइबर अपराध पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि सोशल मीडिया और मोबाइल के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर ठगी, ऑनलाइन उत्पीड़न और फर्जी कॉल जैसी घटनाएं बढ़ी हैं. ऐसे मामलों में घबराने के बजाय तुरंत 1930 पर शिकायत दर्ज कराना चाहिए, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह मुक्त भारत सौ दिवसीय अभियान के तहत सभी छात्र एवं छात्राओं को बाल विवाह न करने और न होने देने की शपथ दिलाई गई. शपथ के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने यह संकल्प लिया कि वे अपने परिवार और समाज में बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाएंगे और दूसरों को भी इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करेंगे. कॉलेज प्रशासन ने इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम में अंजना सिंह ,अंजू कुमारी, मीनू कुमारी सहित शिक्षकों, पुलिस पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

