13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी 20 मैच में मधेपुरा ने बरुआरी को मात दिया

टी 20 मैच में मधेपुरा ने बरुआरी को मात दिया फोटो – 10 व 11कैप्सन – फीता काट मैच का शुभारंभ करते प्राचार्य व मैदान का दृश्यप्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजस्थानीय अनुप लाल महाविद्यालय स्थित क्रीड़ा मैदान में सोमवार को पूर्व विधायक विश्वमोहन भारती मेमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य […]

टी 20 मैच में मधेपुरा ने बरुआरी को मात दिया फोटो – 10 व 11कैप्सन – फीता काट मैच का शुभारंभ करते प्राचार्य व मैदान का दृश्यप्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजस्थानीय अनुप लाल महाविद्यालय स्थित क्रीड़ा मैदान में सोमवार को पूर्व विधायक विश्वमोहन भारती मेमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह विद्यालय के प्राचार्य प्रो जगदेव प्रसाद यादव ने फीता काट कर किया. इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि खेल से शरीर को स्वस्थ उर्जा व स्वस्थ विचार प्रदान होता है. कहा कि खेल में एक की हार तो एक की जीत होती है. लेकिन हारने पर कभी भी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए. साथ ही इससे सीख लेनी चाहिए कि खेल के दौरान उन्होंने जो गलती की है. उसकी पुनरावृति ना हो पाये. बताया कि खेल के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिलता है. ये सभी जानते ही होंगे. इस मौके पर विनीत कुमार भारती, डा सुरेश कुमार, प्रो अरुण कुमार, प्रो अशोक कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे. बरुआरी व मधेपुरा के बीच हुआ मैच प्रतियोगिता का शुभारंभ एमटीसीसी बरुआरी बनाम मधेपुरा बॉरियर्स टीम के बीच खेला गया. जहां टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बरुआरी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में पूरी टीम 15 ओवर खेल कर 58 पर ढेर हो गयी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधेपुरा की टीम के बल्लेबाज ने धमाके दार बल्लेबाजी कर सात ओवर में एक विकेट खोकर 60 रन ठोक डाला. निर्णायक मंडल ने मधेपुरा की टीम को नौ विकेट से विजयी घोषित किया. मैच में बरुआरी टीम के एक मात्र बल्लेबाज बबलू ने 15 गेंदों का सामना कर 15 रनों का योगदान दिया. जबकि मधेपुरा टीम के बल्लेबाज मो जामुद ने 24 गेंद खेल कर सर्वाधिक 36 रन बनाये. जबकि इसी टीम के गेंदबाज रोहित सिंह ने तीन ओवर फेंका. जहां उन्होंने एक ओवर मेडेन रखते हुए 12 रन देकर पांच बल्लेबाजों को पेवेलियन चलता किया. इस प्रदर्शन के लिए रोहित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच में निरंजन व सचिन ने अंपायर की भूमिका निभाया. जबकि उदघोषक के कार्य में लगे जहांगीर व सूरज की भूमिका को लोगों ने खूब सराहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें