14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर दी जानकारी

सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर दी जानकारी फोटो – 3प्रतिनिधि, सरायगढ़ भपटियाही बाजार के समीप एनएच 57 व एस एच 76 पथ पर रविवार को एसडीओ व डीटीओ द्वारा 10 से 16 जनवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह की जानकारी स्थानीय लोगों को दी गयी. एसडीओ एनजी सिद्दीकी व डीटीओ विनय कुमार ने […]

सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर दी जानकारी फोटो – 3प्रतिनिधि, सरायगढ़ भपटियाही बाजार के समीप एनएच 57 व एस एच 76 पथ पर रविवार को एसडीओ व डीटीओ द्वारा 10 से 16 जनवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह की जानकारी स्थानीय लोगों को दी गयी. एसडीओ एनजी सिद्दीकी व डीटीओ विनय कुमार ने ग्रामीणों को सावधानी हटी, दुर्घटना घटी के नारे सहित ट्रैफिक नियम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. साथ ही इसके अनुपालन करने की भी जानकारी दी गयी. पदाधिकारी द्वय ने बताया कि विभाग द्वारा 27 वां सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. बताया कि हरेक मिनट में एक सड़क दुर्घटना घटित होने की जानकारी प्राप्त हो रही है. साथ ही चार मिनट पर सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो रही है. बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने का हिदायत भी दिया. कहा कि जीवन महत्वपूर्ण है. इसे व्यर्थ ना गंवाये. उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में 78 फीसदी चालकों की गलती पायी गयी है. बताया कि सड़क पार करते समय खास कर दोनों तरफ देख कर ही पारगमन करें. इस मौके पर बीडीओ वीरेंद्र कुमार, सीओ शरत मंडल, मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, राजस्व कर्मचारी जवाहर प्रसाद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें