बैरंग लौटे डीपीओ व बीइओविद्यालय प्रधान की दबंगइ के आगे अधिकारी नतमस्तक, तीसरे दिन भी तालाबंदी जारी अधिकारियों के निर्देश देने के बावजूद प्रधान ने नहीं दिया प्रभार, बैठक छोड़ स्कूल से निकल गयेइससे आक्रोशित ग्रामीणों ने फोटो -16कैप्सन- ग्रामीणों के साथ बैठक करते अधिकारीप्रतिनिधि, जदियाप्रभार को लेकर मध्य विद्यालय परसागढ़ी में जारी विवाद थमने के बजाय और भी उलझता ही जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा तालाबंदी किये जाने के तीसरे दिन भी इस समस्या का हल नहीं निकल पाया और विद्यालय में गुरुवार को भी पठन-पाठन बाधित रहा. हाल यह है कि विद्यालय के प्रधान की दबंगई के आगे विभागीय अधिकारी भी नतमस्तक नजर आ रहे हैं. तभी तो मामले को सुलझाने के लिए पहुंचे डीपीओ एवं बीइओ को भी बैरंग लौटना पड़ा. गुरुवार को ग्रामीणों से वार्ता के लिए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शिव शंकर मिस्त्री एवं त्रिवेणीगंज बीइओ प्रमोद पासवान विद्यालय पहुंचे. अधिकारी द्वय ने विद्यालय परिसर में ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग को वरीय पदाधिकारियों के समक्ष पहुंचाने का आश्वासन दिया और समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद ग्रामीण ताला खोलने पर राजी हुए और विद्यालय का ताला खोल दिया. ताला खुलने के बाद अधिकारियों ने विद्यालय के प्रधान विजेंद्र राम को गणेश कुमार को प्रभार देने का निर्देश दिया. प्रभार सौंपने की प्रक्रिया चल ही रही थी कि इसी बीच प्रधान विजेंद्र राम वहां उपस्थित जनप्रतिनिधि को अपशब्द कह कर बिना प्रभार दिये ही विद्यालय से निकल गये. इस बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने एक बार फिर विद्यालय में ताला जड़ दिया. इस बाबत पूछने पर डीपीओ श्री मिस्त्री ने कहा कि शिक्षकों द्वारा जिस प्रकार का व्यवहार किया गया, काफी निंदनीय है. बताया कि प्रभार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
बैरंग लौटे डीपीओ व बीइओ
बैरंग लौटे डीपीओ व बीइओविद्यालय प्रधान की दबंगइ के आगे अधिकारी नतमस्तक, तीसरे दिन भी तालाबंदी जारी अधिकारियों के निर्देश देने के बावजूद प्रधान ने नहीं दिया प्रभार, बैठक छोड़ स्कूल से निकल गयेइससे आक्रोशित ग्रामीणों ने फोटो -16कैप्सन- ग्रामीणों के साथ बैठक करते अधिकारीप्रतिनिधि, जदियाप्रभार को लेकर मध्य विद्यालय परसागढ़ी में जारी विवाद थमने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement