आचार्य महाश्रमणजी महाराज का आगमन कल °f`¹ffSXe Aad°f¸f ¨fSX¯f ´fSX ¶f³ff¹ff ªff SXWXf °fûSX¯f õfSX फोटो – 1 प्रतिनिधि, सुपौल शांति दूत, अणुव्रत व अनुशास्ता तेरा पंथ धर्म संघ के 11 वें आचार्य महाश्रमण जी महाराज का आगमन सोमवार को जिला मुख्यालय में हो रहा है. इस दो दिवसीय आगमन को लेकर जैन श्वेताबंर तेरा पंथी सभा के जिला इकाई द्वारा व्यापक व आकर्षक तरीके से तैयारी की जा रही है. तेरा पंथी धर्म संघ के सदस्या ने बताया कि आचार्य महाश्रमण जी महाराज बीते नौ नवंबर 2014 से अहिंसा यात्रा पर निकले हुए है. बताया कि उक्त तिथि को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से यात्रा निकाली गयी थी. जहां देश – विदेश का भ्रमण के बीच जिला मुख्यालय आगमन हो रहा है. जहां आचार्य जी द्वारा दो दिवसीय प्रवचन सभा का आयोजन किया गया है. बताया कि आचार्य जी के द्वारा निकाली गयी अहिंसा यात्रा का मूल रूप से तीन उद्देश्य है. जिसमें नैतिकता, सदभावना व नशा मुक्ति शामिल है.जगह – जगह बनाया जा रहा तोरण द्वार आचार्य जी के दो दिवसीय आगमन पर स्थानीय तेरा पंथ के अनुयायी द्वारा मुख्यालय स्थित कीर्तन भवन से लेकर लोहिया नगर चौक सहित अन्य मागों में जगह – जगह तोरण द्वार निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है. साथ ही सभा स्थल को कुशल कलाकारों द्वारा भव्य व आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. वहीं आचार्य जी के दो दिवसीय प्रवचन को लेकर संघ के अनुयायी सहित अन्य श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. इस धार्मिक अनुष्ठान में अधिक से अधिक अनुयायी व अन्य शामिल हो. इसे लेकर आयोजन समिति द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र से जन – जन तक सूचना पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. सदस्यों ने बताया कि आचार्य जी के साथ – साथ सैकड़ों की संख्या में धवल सेना उनके साथ चल रहे हैं. बताया कि उन सभी साधु, संत व साध्वी को किसी प्रकार की त्रुटि ना हो. उन सबों के निमित्त समुचित व्यवस्था का विशेष इंतजाम किया जा रहा है. साथ ही सुदूर देहाती क्षेत्रों से शामिल होने वाले लोगों को कठिनाई का सामना ना करनी पड़े. इसकी भी तैयारी की जा रही है.
BREAKING NEWS
आचार्य महाश्रमणजी महाराज का आगमन कल
आचार्य महाश्रमणजी महाराज का आगमन कल °f`¹ffSXe Aad°f¸f ¨fSX¯f ´fSX ¶f³ff¹ff ªff SXWXf °fûSX¯f õfSX फोटो – 1 प्रतिनिधि, सुपौल शांति दूत, अणुव्रत व अनुशास्ता तेरा पंथ धर्म संघ के 11 वें आचार्य महाश्रमण जी महाराज का आगमन सोमवार को जिला मुख्यालय में हो रहा है. इस दो दिवसीय आगमन को लेकर जैन श्वेताबंर तेरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement