मेधावी छात्र के चयन में सुबोध को मिला पहला स्थान (अपडेट में)चयन परीक्षा में कुल 96 छात्र हुए शामिल फोटो-05,केप्सन- सेमिनार में मौजूद अतिथि व प्रतिभागी छात्र. प्रतिनिधि, छातापुर मेधावी छात्रों की खोज कर उसे उचित मार्गदर्शन देने के उदेश्य से मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को पायसवनी क्लासेज प्राईवेट लिमिटेड पटना द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें दसवीं कक्षा के छात्रों के बीच मेधा जांच परीक्षा ली गई. परीक्षा में कुल 96 छात्र शामिल हुए. परीक्षा के घोषित परिणाम में एक से दस स्थान के बीच सुबोध कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि दूसरे स्थान परी मन्नत गुड़िया व तीसरे स्थान पर गायम मनीषा रही. इस दौरान सफल छात्रों के बीच पारितोषिक का वितरण किया गया. सेमिनार में उपस्थित संस्था के मैनेजिंग डॉयरेक्टर आर के सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल या इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बहुत से छात्र जानकारी के अभाव में दिशा विहीन हो जाते है. जिन्हें यह नहीं पता होता है कि किस चीज की तैयारी की जाय. दो साल से अधिक का समय बर्बाद करने के बावजूद बेहतर परिणाम नहीं मिल पाता है. बताया कि उनके संस्था का उदेश्य है कि मेधावी छात्रों को अच्छा प्लेटफार्म मिले. इसी गरज से चयन के लिए 40 छात्रों का परीक्षा लिया गया है. चयनित किये गये छात्रों में जो भी छात्र मेडिकल या इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहेगा. उन्हे पटना में हॉस्टल के अलावे कुशल शिक्षकों द्वारा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान व गणित की समुचित शिक्षा सहित सभी प्रकार की बेहतर सुविधा दी जायेगी. जहां बेहतर परिणाम की गारंटी होगी. इसके अलावे जांच परीक्षा में वन टू टेन में चयनित छात्रों को संस्था द्वारा अतिरिक्त सहायता भी मिलेगी. मौके पर स्थानीय कोचिंग के डायरेक्टर शैलेंद्र कुमार मिश्र, दिवाकर सिंह , रमण कुमार, रूस्तम अली, अभीरंजन झा गुड्डू, वहरखेर बादशाह खान, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.
मेधावी छात्र के चयन में सुबोध को मिला पहला स्थान
मेधावी छात्र के चयन में सुबोध को मिला पहला स्थान (अपडेट में)चयन परीक्षा में कुल 96 छात्र हुए शामिल फोटो-05,केप्सन- सेमिनार में मौजूद अतिथि व प्रतिभागी छात्र. प्रतिनिधि, छातापुर मेधावी छात्रों की खोज कर उसे उचित मार्गदर्शन देने के उदेश्य से मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को पायसवनी क्लासेज प्राईवेट लिमिटेड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement