19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरूआरी ने बीएवी वीणा को 2.0 से हराया

बरूआरी ने बीएवी वीणा को 2.0 से हरायानॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिताग्रुप ए का पहला सेमी फाइनल डीएससी बरूआरी व टीएफसी सुपौल के बीच आज फोटो -1,2कैप्सन – खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते पूर्व प्राचार्य व अन्य, उपस्थित दोनों टीम के खिलाड़ी प्रतिनिधि, सुपौलमुख्यालय स्थित स्टेडियम परिसर में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को […]

बरूआरी ने बीएवी वीणा को 2.0 से हरायानॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिताग्रुप ए का पहला सेमी फाइनल डीएससी बरूआरी व टीएफसी सुपौल के बीच आज फोटो -1,2कैप्सन – खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते पूर्व प्राचार्य व अन्य, उपस्थित दोनों टीम के खिलाड़ी प्रतिनिधि, सुपौलमुख्यालय स्थित स्टेडियम परिसर में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को किया गया. 13 से 17 दिसंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव नागेंद्र नारायण चौधरी व एसएनएस महिला महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य निखिलेश कुमार सिंह ने किया. इस दौरान खिलाड़ियों से हाथ मिला कर परिचय प्राप्त किया. साथ ही सभी खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हौसला अफजाई की. इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि मानव विकास के लिए शिक्षण व प्रशिक्षण आवश्यक है. युवाओं के संतुलित विकास के लिए जहां खेलकूद आवश्यक है. वहीं वर्तमान दौर में रोजगार की दृष्टि से भी इसका महत्व बढ़ता जा रहा है. जिले के बच्चे विश्व स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं. श्रीलंका हो या मास्को, अस्ट्रेलिया हो या फिर इंग्लैंड कई देशों में इस जिले के बच्चे खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर रहे हैं. श्री सिंह ने जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर ग्रामीण बच्चों के प्रतिभाओं को निखारने को लेकर आयोजन कर्ताओं को धन्यवाद दिया है. सचिव श्री चौधरी ने कहा कि वे पूर्व में शिक्षक थे. जहां दूर – दराज क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभाओं से अवगत रहे हैं. बताया कि संघ के जिला सचिव बनने के बाद वे प्रतिभावान बच्चों को खेल के प्रति उत्साह देते रहे हैं. साथ ही जिले के बच्चे राष्ट्र स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराये. इसके लिए वे कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं. आठ टीमें प्रतियोगिता में हो रहीं शामिल आयोजन कर्ता व जिला फुटबॉल संघ के सचिव सुमन कुमार सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय इस नॉक आउट प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. श्री सिंह ने बताया कि इस आठ टीमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर एक टीम बनाया जायेगा, जो 19 दिसंबर को आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे.आठ टीमों में बीएवी वीणा, डीएससी बरूआरी, टीएफसी सुपौल, पीएचएएस त्रिवेणीगंज, केएसी फुटबॉल क्लब हृदय नगर, वाईएससी फुटबॉल भीमनगर, फुटबॉल क्लब पुरीख टीम तथा केसी फुटबॉल क्लब वीरपुर शामिल हैं. चार-चार टीमों के बनाये गये दो ग्रुप सचिव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में शामिल बीएवी वीणा व डीएससी बरूआरी टीम के बीच हुए मैच के विजयी तथा टीएफसी सुपौल व पीएचएएस त्रिवेणीगंज के बीच हुई प्रतियोगिता के विजयी टीम के बीच पहला सेमी फाइनल कराया जायेगा. वहीं ग्रुप बी में शामिल केएसी फुटबॉल क्लब हृदय नगर व वाइएससी फुटबॉल भीम नगर टीम में से विजयी टीम तथा फुटबॉल क्लब पुरीख टीम व केसी फुटबॉल क्लब वीरपुर के विजेता टीम के बीच दूसरा सेमी फाइनल मैच होगा. दोनों ग्रुप के सेमी फाइनल टीम के विजेताओं के बीच 17 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जायेगा.सेमी फाइनल में स्थान पक्का किया रविवार को ग्रुप ए के दोनों मैच कराये गये. पहले मैच में डीएससी बरूआरी ने बीएवी वीणा को 2.0 से पराजित कर सेमी फाइनल में अपना स्थान पक्का किया. दूसरा मैच टीएफसी सुपौल व पीएचएएस त्रिवेणीगंज के बीच खेला जाना था, लेकिन कतिपय कारणों से पीएचएएस त्रिवेणीगंज की टीम अनुपस्थित रही. इस कारण टीएफसी सुपौल को वाॅक ओवर मिला. सोमवार को ग्रुप ए का पहला सेमी फाइनल डीएससी बरूआरी व टीएफसी सुपौल के बीच खेला जायेगा. मैच में रेफरी अभय शंकर झा व मो शमीम, नयन अग्रवाल ने सहायक रेफरी का भूमिका निभाया. इस मौके पर स्काउट एवं गाईड के जिला आयुक्त संजय कुमार झा, सचिव शशि भूषण सिंह, शिक्षक डॉ रवि भूषण प्रसाद व श्यामल किशोर प्रसाद की गरिमामयी उपस्थिति रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें