जैन श्वेतांबर सभा की तैयारी जोरों पर फोटो – 9,10कैप्सन – तोरण द्वार व सजाया जा रहा सभा स्थलप्रतिनिधि, प्रतापगंज 18 दिसंबर को तेरा पंथी धर्म संघ के अध्यात्म योगी युवा मनीषी आचार्य महा श्रवण जी प्रखंड मुख्यालय पहुंच रहे हैं. आचार्य जी के दो दिवसीय मंगल प्रवास को लेकर उनके अनुयायी द्वारा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में जगह जगह तोरण द्वार व सभा स्थल को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. जैन श्वेताबंर तेरा पंथ सभा के महामंत्री विजय भदानी ने बताया कि आचार्य जी के दो दिवसीय मंगल प्रवास के दौरान सदभावना, नैतिकता व नशा मुक्ति पर प्रवचन दिया जायेगा. श्री भदानी ने बताया कि इस समय आचार्य जी अहिंसा यात्रा पर हैं. एक सौ धवल सेना के साथ 18 दिसंबर को प्रतापगंज मुख्यालय पहुंचेंगे. जहां दो दिवसीय सभा का आयोजन होगा. बताया कि उनके साथ साध्वी प्रमुखा कनक प्रभा जी भी साथ में आ रही है. बताया कि इस आयोजन को लेकर जैन धर्म के श्वेताबंर समाज सहित स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिल रहा है. ठहराव के लिए की जा रही व्यवस्थाआयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि सभा में पधारने वाले अनुयायियों को लेकर आकर्षक पंडाल लगाया जा रहा है. साथ ही ठहराव को लेकर भोजन, जल सहित अन्य समुचित व्यवस्था भी किया जा रहा है. ताकि सभा में भाग लेने वाले अनुयायियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. बताया कि आयोजित होने वाले दो दिवसीय सभा में सैकड़ों लोगों के उपस्थित होने की संभावना है. सभा को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखी जा रही है.
BREAKING NEWS
जैन श्वेतांबर सभा की तैयारी जोरों पर
जैन श्वेतांबर सभा की तैयारी जोरों पर फोटो – 9,10कैप्सन – तोरण द्वार व सजाया जा रहा सभा स्थलप्रतिनिधि, प्रतापगंज 18 दिसंबर को तेरा पंथी धर्म संघ के अध्यात्म योगी युवा मनीषी आचार्य महा श्रवण जी प्रखंड मुख्यालय पहुंच रहे हैं. आचार्य जी के दो दिवसीय मंगल प्रवास को लेकर उनके अनुयायी द्वारा प्रखंड मुख्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement