19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेरा पंथी धर्म संघ की सभा 20 को

तेरा पंथी धर्म संघ की सभा 20 को 40 हजार किमी की पदयात्रा पर निकले हैं तेरा पंथ धर्मगुरु फोटो – 1कैप्सन – सभा को लेकर बनाया जा रहा तोरण द्वारप्रतिनिधि, सिमराही राघोपुर मारवाड़ी टोला में 20 दिसंबर को तेरा पंथी धर्म संघ के 11 वें आचार्य महा श्रमण जी की आगमन को लेकर अनुयायी […]

तेरा पंथी धर्म संघ की सभा 20 को 40 हजार किमी की पदयात्रा पर निकले हैं तेरा पंथ धर्मगुरु फोटो – 1कैप्सन – सभा को लेकर बनाया जा रहा तोरण द्वारप्रतिनिधि, सिमराही राघोपुर मारवाड़ी टोला में 20 दिसंबर को तेरा पंथी धर्म संघ के 11 वें आचार्य महा श्रमण जी की आगमन को लेकर अनुयायी द्वारा बेहतर तरीके से तैयारी की जा रही है. महाश्रमण जी के शिष्य एवं तेरा पंथ धर्म के अनुयायी जय चंद भदानी ,अर्जुन भदानी आदि ने बताया कि अप्रैल 2015 में दिल्ली के लाल किला से नशा मुक्ति , नैतिकता व अहिंसा अभियान को लेकर नेपाल सहित संपूर्ण भारत में तकरीबन 40 हजार किलो मीटर की पद यात्रा पर निकले तेरा पंथ धर्म गुरु का राघोपुर तक की पद यात्रा करीव 17 हजार किलो मीटर का होगा. बताया कि आगामी 20 दिसंबर को राघोपुर के जन जन को अपने अभियान के तहत नशा मुक्ति, नैतिकता व अहिंसा का पाठ पढ़ायेंगे. हजारों अनुयायी लेंगे हिस्सा आयोजक स्थानीय राजकुमार पगाड़िया, पारश जैन, अर्जुन भदानी, जयचंद भदानी , हंस राज भदानी, परविंद चोरडिया, गोपाल चांद ,ललित माधोगड़िया आदि ने बताया कि 20 दिसंबर को तेरापंथ धर्म के आचार्य के आगमन पर करीव 10 हजार अनुयायी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसे लेकर समर्थकों द्वारा पंडाल, तोरण द्वार आदि की व्यवस्था की जा रही है. बताया कि दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले अनुयायियों के ठहराव को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. बताया कि सामूहिक संबोधन को लेकर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. 20 से 25 किलोमीटर पर सभा आयोजनकर्ता ने बताया कि इस पदयात्रा के दौरान 20 से 25 किलोमीटर की दूरी पर अनुयायी द्वारा सभा का आयोजन कराया जा रहा है, ताकि इस अभियान की वास्तविकता को समझ कर उसका दैनिक जीवन में पालन किया जा सके. बताया कि पदयात्रा के दौरान हो रही सभा में हजारों लोग उपस्थित हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें