देखभाल नहीं होने से सड़ रहीं मशीनेंफोटो-03,कैप्सन- बेकार पड़ी मशीन.प्रतिनिधि, वीरपुर सरकार की करोड़ों रुपये की संपत्ति विभागीय उपेक्षा के चलते जमींदोज होने के कगार पर है. वीरपुर स्थित यांत्रिक प्रमंडल के स्टोर में कोसी बराज स्थापना काल के समय विभिन्न कार्यों के लिए लाये गये ड्रेसर, डंफर, स्क्रेपर, लीमा, ट्रक, ट्रैक्टर ,जीप आदि की हालात ये है कि इनको कंटीले तार से घेरे कर विस्तृत भू-भाग में खुले में छोड़ दिया गया है. इनकी उचित देखभाल नहीं होने के कारण अब ये सभी मशीनें बेकार होती जा रही हैं. इन बड़ी मशीनों के आसपास भारी झाड़ जंगल उग आये हैं. यही नहीं कंटीले तार को काट कर चोर इन मशीनों व वाहनों के बहुत से कल पुर्जे चुरा कर बेच चुके हैं. वहीं विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं होती है. इन मशीनों व वाहनों की देख भाल के लिए कोसी योजना के द्वारा चौकीदारों की नियुक्ति की गयी है, जो तय समय सारणी के अनुसार अपनी ड्यूटी बजाते हैं. आस्ट्रेलिया से लाया गया डंफर, स्क्रैपर आदि सब गायब हो चुका है. बतातें चले कि ये वही संयत्र हैं, जिनसे कोसी नदी को बांधा गया था. वहीं संबंधित अधिकारी पूछने पर इस मामले में अनभिज्ञता जताते हैं.
BREAKING NEWS
देखभाल नहीं होने से सड़ रहीं मशीनें
देखभाल नहीं होने से सड़ रहीं मशीनेंफोटो-03,कैप्सन- बेकार पड़ी मशीन.प्रतिनिधि, वीरपुर सरकार की करोड़ों रुपये की संपत्ति विभागीय उपेक्षा के चलते जमींदोज होने के कगार पर है. वीरपुर स्थित यांत्रिक प्रमंडल के स्टोर में कोसी बराज स्थापना काल के समय विभिन्न कार्यों के लिए लाये गये ड्रेसर, डंफर, स्क्रेपर, लीमा, ट्रक, ट्रैक्टर ,जीप आदि की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement