शिक्षा से ही दूर होगी बदहालीतुरकाही दही पौरी बस्ती में दो दिवसीय जलसे का समापननमाज पढ़ना मुसलमानों का फर्ज : नायब काजी मुफ्ती मो वसी फोटो – 06,07,कैप्सन – संबोधित करते काजी, उपस्थित अन्यप्रतिनिधि, सिमराहीराघोपुर प्रखंड स्थित तुरकाही दही पौरी बस्ती में रविवार को आयोजित दो दिवसीय जलसा का समापन दुआ के साथ किया गया. जलसा में बड़ी संख्या में लोग शरीक हुए. जलसा की अध्यक्षता मौलाना मुफ्ती मो सनाउल्लाह ने की. संचालन इमारते शरिया फुलवारीशरीफ पटना के नायब काजी मुफ्ती मो वसी साहब, मुफ्ती मो शकील साहब और अन्य उलेमाओं ने किया. जलसा के मौके पर नायब काजी मुफ्ती ने कहा कि इस इलाके में दिनी असरी दोनों तालीम की भारी कमी है. इसे दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कयामत करीब है. गुमराही से बचना है, तो अल्लाह की रस्सी को मजबूती से पकड़ना होगा. उन्होंने कहा कि मुसलमान नमाज नहीं पढ़े, तो इससे बुरी बात और क्या हो सकती है. बताया कि नमाज पढ़ना मुसलमानों का फर्ज है. जो हर बुरे काम करने से रोकता है. आज समाज में बुराइयां सरेआम दिख रही हैं. लोग अपने बच्चों को अच्छी तालीम नहीं देते हैं, जो मुसलमानों का बदहाली का मुख्य कारण है. उन्होंने कहा की आज नैतिकता का पतन हो गया है, सही गलत का फर्क समाप्त हो गया है. सभी मुसलमान भाई आप अपने बच्चों को अच्छी तालीम दें , ताकि समाज के हर बुराइयों को रोका जा सके.जमातुल ओलमा-ए-हिंद के मो सलाउद्दीन सिमराही ने कहा कि आज के समय में ईमानदारी समाज से चली गयी है. ईमानदारी से हर काम सभी लोग करें, तो हर मामला सही से गुजरेगा और समाज की जिंदगी भी बदल जायेगी. जलसे में मो सगीर, मो यूसूफ, मो महिबुल्ला, हाजी मो जियाउद्दीन आदि लोगों ने तकरीर पेश किया. जलसे में दुआ मौलाना मुफ्ती मो सनाउद्दीन द्वारा किया गया. जलसे को सफल बनाने में राम बिशनपुर पंचायत के तुरकाही दहिपौरी के ग्रामीणों की अहम भूमिका रही.
शक्षिा से ही दूर होगी बदहाली
शिक्षा से ही दूर होगी बदहालीतुरकाही दही पौरी बस्ती में दो दिवसीय जलसे का समापननमाज पढ़ना मुसलमानों का फर्ज : नायब काजी मुफ्ती मो वसी फोटो – 06,07,कैप्सन – संबोधित करते काजी, उपस्थित अन्यप्रतिनिधि, सिमराहीराघोपुर प्रखंड स्थित तुरकाही दही पौरी बस्ती में रविवार को आयोजित दो दिवसीय जलसा का समापन दुआ के साथ किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement