7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का हुआ शुभारंभ

सुपौल : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में सोमवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन स्थानीय आरएसएम पब्लिक स्कूल में किया गया. उद्घाटन जिला पदाधिकारी एम रामचंद्रु डू ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का आगाज मीनू कुमारी एवं साथियों के स्वागत गीत से हुआ. वहीं […]

सुपौल : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में सोमवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन स्थानीय आरएसएम पब्लिक स्कूल में किया गया. उद्घाटन जिला पदाधिकारी एम रामचंद्रु डू ने दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यक्रम का आगाज मीनू कुमारी एवं साथियों के स्वागत गीत से हुआ. वहीं प्रियंका कुमारी, दीपिका झा एवं तेजस्विनी द्वारा बिहार गीत प्रस्तुत किया गया. मंचासीन अधिकारियों का बुके देकर स्वागत किया गया. इसके बाद हस्तक का अधिकारियों ने विमोचन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी श्री डू ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा प्रति वर्ष आयोजित किये जाने वाले इस युवा उत्सव का उद्देश्य कला, संस्कृति एवं हमारी सभ्यता को बचाये रखना हैं.

वहीं गांव से लेकर शहर तक के युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है. डीएम ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर कुछ न कुछ गुण मौजूद है. इसे प्रोत्साहित कर ही निखारा जा सकता है. उन्होंने कहा कि असफलता से युवाओं को हतोत्साहित नहीं होना चाहिए.असफल युवा यह सोचें कि यह उनकी जीत का पहला कदम है.

उन्होंने इस उत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उप विकास आयुक्त हरिहर प्रसाद ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत कुल 08 विधाओं में युवा प्रतिभागी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.कहा कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा.

वहीं यहां से चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय उत्सव में भाग ले सकेंगे.एडीएम आपदा कुमार अरुण प्रकाश ने कहा कि जिले में प्रतिभावान युवाओं की कमी नहीं है.जरूरत है उसे एक मंच प्रदान करने की और इससे बड़ा मंच उन्हें नहीं मिल सकता है.उन्होंने युवाओं से उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने की अपील की.

अतिथियों का स्वागत करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी एन जी सिद्दीकी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उन छिपी हुई प्रतिभाओं को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्राप्त होगा.उन्होंने युवाओं से जिला की शान को बरकरार रखने की अपील की.धन्यवाद ज्ञापन जिला शिक्षा पदाधिकारी मो जाहिद हुसैन ने किया.

उद्घोषक शिक्षक मो बदीउज्मा थे. मौके पर कार्यक्रम के संयोजक प्राचार्य डाॅ वीसी मिश्रा, डीसीएलआर रोजी कुमारी, बीडीओ आर्य गौतम आदि उपस्थित थे. आठ विधाओं की कला का प्रदर्शन दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव के दौरान जिले के युवा प्रतिभागियों द्वारा कुल आठ विधाओं का प्रदर्शन किया गया.इनमें समूह लोक गीत, समूह लोक नृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, हारमोनियम वादन, वक्तृता विधा में प्रतिभागियों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जा रहा है.

इन विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल/ कलाकार को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा. प्रतियोगिता के निर्णायक उपेंद्र नारायण सिंह, अरुण झा एवं रीता कुमारी हैं. उत्सव का समापन मंगलवार को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें