नहीं रुक रही पेट्रोलियम पदार्थ की तस्करी
वीरपुर : बीते दिनों तस्करों द्वारा एसएसबी के जवानों पर हुए हमले के बाद सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. बावजूद इसके तस्करों द्वारा नये-नये हथकंडे अपना कर तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है. भारत-नेपाल की खुली सीमा तस्करों के लिए वरदान साबित हो रही है. भारतीय प्रभाग की ऐसी सभी सीमाओं पर जवान कड़ी नजर रख रहे हैं,
जिन मार्गों से तस्कर सामान लेकर नेपाल की तरफ जाते हैं. आम लोगों की मानें, तो बलुआ बाजार स्थित पेट्रोल पंप से लेकर ह्रदय नगर, वीरपुर, खोंटहा, भीम नगर एवं रतनपुर पेट्रोल पंपों से प्रतिदिन लगभग 70 हजार लीटर से भी ज्यादा पेट्रोलियम की बिक्री हो रही है.
इनमें से तकरीबन साठ हजार लीटर पेट्रोलियम भीमनगर से लेकर फुलकहा, अररिया के बीच 35 किलोमीटर में फैले बॉर्डर के बीच से एसएसबी की आखों में धूल झोंक कर सैकड़ों तस्कर नेपाल ले जा रहे हैं. पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी से तस्कर जहां मोटी रकम कमा रहे हैं वहीं, तस्करों का मनोबल भी बढ़ा है. आम लोगों का मानना है कि सरकार को इंडो-नेपाल की खुली सीमा पर कंटीले तारों से घेरने के प्रस्ताव पर एक बार फिर से विचार करना चाहिए.