बाढ़ से बचाव को लेकर मिला प्रशिक्षण
निर्मली : मरौना प्रखंड के बरहाड़ा पंचायत स्थित शीतल मणि उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार को बाढ़ से बचाव को लेकर एनडीआरएफ द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी एम रामचंद्रु डू व एडीएम अरुण प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्र के लोग जिस प्रकार से कोसी की विभीषिका झेलते हैं.
ऐसी परिस्थिति में बाढ़ से बचाव के लिए प्रशिक्षित होना आवश्यक है. कहा कि बाढ़ से बचाव को लेकर स्थानीय युवाओं को एनडीआरएफ द्वारा संचालित शिविर में भाग लेना चाहिये, ताकि बाढ़ के समय अपनी जान के साथ-साथ लोगों की जान भी बचा सकें. वहीं एडीएम ने कहा कि मरौना प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में कोसी से तबाही का मंजर देखने को मिलता है.
इसे लेकर विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. वहीं प्रशिक्षण को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया. मौके पर सीओ कृष्ण कुमार यादव, शशि कांत खां, रमेश प्रसाद गुप्ता, गिरजा कुमारी, लाल बहादुर सिंह सहित पंचायतों के गण मान्य एवं बुद्धि जीवी महिला व पुरुष उपस्थित थे.