खुले में शौच बीमारियों को आमंत्रण
सिमराही : स्वच्छता जागरूकता अभियान के चौथे दिन मंगलवार को बिसनपुर दौलत पंचायत क्षेत्र के महादलित टोला में अभियान के प्रखंड समन्वयक राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड समन्वयक श्री कुमार ने लोगों से खुले में शौच की प्रथा पर अंकुश लगाने के लिए आम लोगों को जागरूक करने की अपील की. कहा कि खुले में शौच जाना कई प्रकार की बीमारियों को न्योता देना है.
उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य से सरकारी स्तर पर जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का विकास होता है. इस लिए स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता को अपनाना आवश्यक है.कहा कि जिस दिन शत प्रतिशत खुले में शौच पर विराम लग जायेगा
, उस दिन 80 प्रतिशत से अधिक बीमारियों पर स्वत: विराम लग जायेगा. उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वच्छता के सात आयामों पर विस्तृत पूर्वक चर्चा कर सफाई पर ध्यान देने की अपील की.