छातापुर : थाना क्षेत्र के माधोपुर वार्ड नंबर 15 में रविवार की रात चोरों ने आधा दर्जन घरों में हाथ साफ करते हुए नकदी ,जेवरात सहित तकरीबन एक लाख रुपए मूल्य के संपत्ति की चोरी कर ली. इस घटना में अज्ञात चोरों ने घरों के किवाड़ व ताला तोड़ कर अंदर रखे बक्सों को घर के पिछवाड़े उठा कर ले गये और चोरी की घटना को अंजाम दिया.
घटना की सूचना पर सोमवार की सुबह थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीडि़त परिवारों सेे घटना को लेकर आवश्यक जानकारी ली. स्थानीय मुखिया पति मोती अंसारी, पैक्स अध्यक्ष ललन भुष्कुलिया सहित पंचायत के कई गण मान्य भी मौके पर पहुंचे और पीडि़त परिवारों को ढाढस बंधाया. पीडि़त गृहस्वामी श्याम देव मंडल ने बताया कि उनके घर से चोरों ने सात हजार रूपये नकदी सहित सोने व चांदी के 20 भरी जेवरात चुरा लिया.
वहीं महेंद्र मंडल के घर से चार हजार नकदी एवं 18 भरी चांदी व सोने के जेवरात , नित्यानंद मंडल के घर से 1110 रुपए नकद , 30 भरी चंादी के जेवरात सहित दो मोबाइल सेट, उपेंद्र यादव के घर से पांच सौ रुपए नकद सहित 12 भरी चंादी के जेवरात लेकर चोर चंपत हो गये.
जबकि वासुदेव मंडल के घर जैसे ही चोरों ने घर का किवाड़ तोड़ कर अंदर घुसने का प्रयास किया कि घर के लोग जग गये और शोर मचाया. गृहस्वामी के शोर गुल सुनते ही सभी चोर पिछवाड़े से होकर भाग निकले.
पीड़ित गृहस्वामियों ने रोते-बिलखते हुए बताया कि पाई पाई जोड़ कर जेवरात बनाये और नकदी जमा कर रखा था जिसे चोरों ने उड़ा लिया. बताया कि उन लोगों के वर्षों की मेहनत की कमाई पल भर में गायब हो गया.पीडि़त परिवारों ने बताया कि इस गांव में बीते तीन दशक बाद इस तरह की घटना घटित हुई है. इस कारण गांव के लोग सहमे हुए हैं.