त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के एसएच-76 पर समधनियां चौक के समीप बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बोलेरो पिकप भान पर सवार मवेशी व्यवसायियों को सोमवार की सुबह लूटने का प्रयास किया. इस दौरान अपराधियों ने व्यवसायियों पर गोली भी चलायी, लेकिन पिकप चालक की सूझ-बूझ से वाहन पर सवार मवेशी व व्यवसायी बाल-बाल बच गये.
घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी चंद्रशेखर विद्यार्थी, थानाध्यक्ष राज किशोर बैठा एवं इंस्पेक्टर जय शंकर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. सभी मवेशी व्यवसायी अररिया जिले के हैं, जो सोमवार को लगने वाले मवेशी हाट सुपौल से मवेशी की खरीदारी करने के लिए पिकप भान से अररिया से सुपौल आ रहे थे.
पिकप भान बीआर 11 एस 2600 के चालक आफताब ने बताया कि मवेशी व्यापारी अब्बास, जमरुल एवं लैहबर अररिया जिले के चंदर दैय हाट निवासी हैं. सभी को पिकप भान से लेकर मवेशी की खरीदारी करने सुपौल मवेशी हाट जा रहे थे. जदिया से निकलने पर लक्ष्मणिया पुल के समीप पीकप भान के बैक मिरर से पता चला कि काले रंग की बाइक से कोई पीछा कर रहा है.
अपराधियों द्वारा पीछा किये जाने के अंदेशे से हमने गाड़ी तेज कर दी. इसी दौरान अपराधियों ने ओवर टेक करने के दौरान मेरी तरफ फायर कर दिया, जो गाड़ी के शीशे को तोड़ कर अंदर आ गया. अपराधियों के गोली चलाने के बावजूद नहीं रुकने पर अपराधी पिकप के आगे आकर रोकने का प्रयास किये. इस दौरान बाइक को ठोकर मार कर गिरा दिया.
इससे दोनों अपराधी सड़क पर गिर गये. इसी दौरान मौका का फायदा उठा कर हम लोग वहां से भाग गये. अपराधी जदिया की तरफ भाग निकले. इसी दौरान लक्ष्मणियां के पास खड़े स्थानीय लोगों को लगा कि हमारी गाड़ी से बाइक चालक को ठोकर लगी है. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
पिकप भान के केबिन में सवार मवेशी व्यापारी के पास लगभग पौने दो लाख रुपये थे. इस बाबत थानाध्यक्ष राज किशोर बैठा ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है. व्यवसायी के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है.