सुपौल : थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव के समीप कुछ दिनों पूर्व सहरसा के कपड़ा व्यवसायी से हथियार के बल पर लूट काे अंजाम देने वाला तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.
पुलिस अधीक्षक किम ने प्रेस वार्ता के माध्यम से घटना की बाबत बताया कि पुलिस द्वारा गठित टीम के द्वारा की गयी कार्रवाई के उपरांत इस घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ा जा सका है. गिरफ्तार तीनों अपराधी मीर टोला निवासी पप्पू कुमार महतो, कृष्णा नगर वार्ड नंबर 22 निवासी राजेश कुमार राय, भारतीय नगर वार्ड नंबर 26 निवासी विपिन्न कुमार सभी सहरसा जिले के हैं.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो सेमसंग का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पैशन प्रो एवं घटना में लूटी गयी 56 सौ रुपये बरामदगी भी की गयी है.
उन्होंने इस घटना में सात लोगों के शामिल होने की बात बतायी. उन्होंने कहा अपराधियों की गिरफ्तारी योजना बद्ध तरीके से वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत किया गया है. इस कांड का साजिश कर्ता व्यवसायी नीरज कुमार अग्रवाल का ड्राइवर है.
इस घटना के उद्भेदन के लिए सदर थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. जिसमें एसआई चंदन कुमार, नीरज निराला, चंद्र कांत गौरी, सिपाही विनय कुमार एवं बीएमपी के जवान में शामिल थे. किम ने बताया कि टीम में शामिल सभी पुलिस अधिकारी एवं जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा.
ज्ञात हो कि 10 नवंबर को हुए इस लूट कांड में व्यवसायी नीरज कुमार अग्रवाल से अपराधियों ने 42 हजार रुपये और दो मोबाइल लूट लिया था. इस संदर्भ में सदर थाना में कांड संख्या 479/15 दर्ज किया गया था.