14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट टूर्नामेंट की सफलता को लेकर बैठक

त्रिवेणीगंज : आगामी 24 दिसंबर से आयोजित होने वाले सात दिवसीय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल संचालन हेतु गुरुवार को प्राचार्य जयदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता बैठक का आयोजन किया गया. अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय परिसर में आयोजित बैठक में टूर्नामेंट की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया. प्राचार्य श्री यादव ने […]

त्रिवेणीगंज : आगामी 24 दिसंबर से आयोजित होने वाले सात दिवसीय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल संचालन हेतु गुरुवार को प्राचार्य जयदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता बैठक का आयोजन किया गया.

अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय परिसर में आयोजित बैठक में टूर्नामेंट की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया. प्राचार्य श्री यादव ने बताया कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित यह क्रिकेट टूर्नामेंट में 24 नवंबर से 30 नवंबर के बीच खेला जायेगा.

टूर्नामेंट की सफलता को लेकर सर्वसम्मति से सात सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है. साथ ही खिलाडि़यों के ठहरने, खेल मैदान तैयार करने व इसकी साज सज्जा के अलावा नास्ता-पानी, चिकित्सा व्यवस्था आदि की सुविधा हेतु विचार-विमर्श किया गया.

उन्होंने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस बार भी विश्वविद्यालय अंतर्गत करीब तीन दर्जन महाविद्यालय के खिलाड़ियों के इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की संभावना है. प्राचार्य ने बताया कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और टूर्नामेंट की सफलता को लेकर तैयारियां की जा रही है.

बैठक में कपलेश्वर प्रसाद यादव, डाॅ सुरेश कुमार, प्रो अशोक कुमार, डाॅ सुदित नारायण यादव, डाॅ हेमंत कुमार, प्रो शिवचंद्र प्रसाद यादव, प्रो सुरेंद्र प्रसाद यादव, प्रो अरुण कुमार, डाॅ सदानंद यादव, राम सुंदर प्रसाद यादव, दिलीप कुमार यादव, मुकेश कुमार, मनीष कुमार सिंह, गगन कुमार, आकाश कुमार, राहुल कुमार, अंगद कुमार, निरंजन कुमार, सचिन कुमार, भूषण कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें