14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 बोतल अंग्रेजी व 600 बोतल नेपाली शराब बरामद

दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक व कार जब्त

दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक व कार जब्त

बलुआ बाजार.

लोकसभा चुनाव को लेकर भीमपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से 10 बोतल अंग्रेजी व 600 बोतल नेपाली दिलवाले सोफिया शराब बरामद किया. साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से शराब में प्रयुक्त होने वाले एक बाइक और एक कार को भी जब्त किया. जानकारी अनुसार गुरुवार को दिवा गश्ती के क्रम में नरपतगंज की ओर से एक बाइक से शराब ढोये जाने की गुप्त सूचना पुलिस को प्राप्त हुई. जिसके सत्यापन हेतु पुलिस बल के साथ एनएच 57 के समीप एक कट पर वाहन चेकिंग चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक तेज गति से आ रहे बाइक को रोकने का प्रयास किया. लेकिन शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर बाइक को रानीपट्टी नहर की ओर भागने लगा. पुलिस बल द्वारा पीछा करने के क्रम में कुछ दूरी पर शराब लदे बाइक चालक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गिर गया. जिसे पकड़ने के बाद तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में बाइक से 375 एमएल के 05 बोतल व 180 एमएल के 05 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. साथ ही बाइक को भी जब्त किया गया. गिरफ्तार तस्कर लालू कुमार त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के तितुआहा वार्ड नंबर 12 का निवासी बताया जा रहा है.

इधर शुक्रवार की सुबह भीमपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रानीपट्टी नहर से 300 एमएल का 600 बोतल नेपाली दिलवाले शराब जब्त किया. मौके से एक केशरिया रंग का आल्टो कार व तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर अमलेश कुमार पिपरा थाना क्षेत्र के सखुआ वार्ड नंबर 07 का निवासी बताया जा रहा है. जब्त शराब की कुल मात्रा 180 लीटर बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष श्री पांडेय ने बताया कि 10 बोतल अंग्रेजी शराब व 600 बोतल नेपाली दिलवाले शराब को बरामद किया गया. मौके से दो तस्कर समेत एक बाइक व एक आल्टो कार को जब्त किया गया. बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत उक्त दोनों तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें