मतदान के बाद अब अटकलों का दौर जारी प्रतिनिधि, सुपौलविधानसभा चुनाव के तहत गुरुवार को जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न मतदान के बाद अब जीत व हार का आकलन प्रारंभ हो गया है. रविवार को मतगणना के बाद परिणाम सामने आयेंगे, लेकिन सभी प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं. वहीं प्रत्याशियों के समर्थक भी अपने हिसाब से जीत व हार का दावा करने में मशगूल हैं. जिला मुख्यालय होने की वजह से शहर के विभिन्न चौक -चौराहों पर शुक्रवार को दिन भर इसी बात की चर्चा होती रही कि फलां विधानसभा से फलां प्रत्याशी इतने मतों के अंतर से विजयी होंगे. इसके लिए जातिगत वोट के आधार व समीकरण को इस हिसाब से प्रस्तुत किया जा रहा था मानों चर्चा करने वाले व्यक्ति के पास सभी विधानसभा क्षेत्र के जातिगत वोटों की जानकारी है. शुक्रवार को शहर के पानी टंकी के समीप चाय की दुकान पर कुछ लोग चाय की चुस्कियों के साथ संपन्न चुनाव में प्रत्याशियों के वोट का आकलन कर रहे थे. बहस में शामिल लोग दो खेमों में बंटे थे. दोनों खेमों में शामिल लोगों के अपने-अपने तर्क थे. यहां ऐसा लग रहा था कि बहस में शामिल लोगों के पास सभी विधानसभा क्षेत्रों की बेहतर जानकारी है. इस बीच चाय विक्रेता नूनू झा ने बीच में ही टोक कर दोनों को शांत कराया. कहा कि दोनों लोग बस 24 घंटे का इंतजार कीजिए, जनता ने जो फैसला सुनाया है, उसका परिणाम 08 नवंबर को आ जायेगा.
BREAKING NEWS
मतदान के बाद अब अटकलों का दौर जारी
मतदान के बाद अब अटकलों का दौर जारी प्रतिनिधि, सुपौलविधानसभा चुनाव के तहत गुरुवार को जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न मतदान के बाद अब जीत व हार का आकलन प्रारंभ हो गया है. रविवार को मतगणना के बाद परिणाम सामने आयेंगे, लेकिन सभी प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं. वहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement