सुपौल : अंतिम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर जिले के पांचो विधान सभा निर्मली, पिपरा, सुपौल,त्रिवेणीगंज व छातापुर विधान सभा क्षेत्र से विभिन्न पार्टियों से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 05 नवंबर को होना है.
चुनाव प्रचार-प्रसार खत्म होने के बाद जहां प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों पर एजेंट बहाली को लेकर वोटर लिस्ट व अन्य कागजात भेजी जा रही है.
वही प्रशासन द्वारा भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह तैयारी कर ली गयी है. लोकतंत्र के महापर्व का असली मेला गुरुवार को मतदान केंद्रों पर लगना है. जिले के पांच विधान सभा क्षेत्र में अब कुल 52 प्रत्याशी मैदान में है.