13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारा संकल्प है गरीबी से लड़ना: मनोज तिवारी

छातापुर : महागंठबंधन के तीनों नेता लालू , नीतीश व सोनिया गांधी को बिहार के विकास की चिंता नहीं है. इन लोगों का एक ही मकसद है कि नरेंद्र मोदी को कैसे रोका जाये, क्योंकि उन्हें भय है कि बिहार के लोगों ने यदि नरेंद्र के पौधे का फल खा लिया, तो महा गंठबंधन के […]

छातापुर : महागंठबंधन के तीनों नेता लालू , नीतीश व सोनिया गांधी को बिहार के विकास की चिंता नहीं है. इन लोगों का एक ही मकसद है कि नरेंद्र मोदी को कैसे रोका जाये, क्योंकि उन्हें भय है कि बिहार के लोगों ने यदि नरेंद्र के पौधे का फल खा लिया, तो महा गंठबंधन के नेता चुनावी मैदान में कहीं नजर नहीं आयेंगे.

उक्त बातें भोजपूरी गायक सह सांसद मनोज तिवारी ने सुरपत सिंह उच्च विद्यालय मैदान में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहीं. छातापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संकल्प है गरीबी से लड़ना. आपस में लड़ाने वाले मानसिकता के लोग वोट के माध्यम से जवाब देने का समय आ गया है.

उन्होंने नरेंद्र मोदी का बखान करते हुए कहा कि केंद्र ने बिहार के लिए अपना खजाना खोल ते हुए एक लाख 65 हजार करोड़ का विशेष पैकेज दिया है. यह राशि अगर गलत लोगों के हाथ चला जायेगा तो इसका अंजाम आप सभी समझ सकते हैं. कहा कि उक्त पैकेज यदि विकास के कार्य में लगेगा तो बिहार का चहुंमुखी विकास होगा. कहा कि एक गरीब का बेटा जिनके प्रधान मंत्री बनते ही भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय लिखा जा रहा है.

बिहार में मोदी के उदय होने से विरोधियों का सुख व चैन छीन गया है. सभी एकजुट होकर एनडीए को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. भारत विश्व शक्ति के पथ पर अग्रसर है. अब देश के सर्वांगीण विकास को कोई नहीं रोक सकता. कहा बिहार के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है. मोदी जी का एक ही नारा है सबका साथ, सबका विकास. सभा के दौरान सांसद तिवारी ने विभिन्न गाने की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

उन्होंने उपस्थित जन सैलाब से बिहार की सत्ता मोदी के हाथ में सौंपने की अपील किया. प्रांतीय नेता सूरज नंदन कुशवाहा ने कहा कि बिहार का विकास आपके हाथ में है. सूबे में जब तक एनडीए की सरकार नहीं बनेगी तब तक बिहार का विकास संभव नहीं है. उन्होंने सरकार बनने पर प्रत्याशी बबलू को भी मंत्री बनाये जाने का भी संकेत दिया.

सभा की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव कुमार भगत व संचालन मंडल मंत्री राज कुमार झा ने किया. सभा को शालीग्राम पांडेय, सुरेंद्र नारायण सरदार, किशोर कुमार मुन्ना, संजीव कुमार भगत, डॉ सुनील मोदी, अरुण कुशवाहा, प्रमोद कुशियैत, अशोक पासवान, मो आलम, चंद्र देव पासवान, शशि भूषण पप्पू, सूरज चंद्र प्रकाश, विवेकानंद मेनन, राम टहल भगत, शंभु परिहर आदि ने भी संबोधित किया.

जबकि मौके पर राघवेंद्र झा राघव, घनश्याम चौधरी, सुनील सिंह, केशव कुमार गुडु , गौरी शंकर भगत, रमेश कुमार मुखिया, मलखा मंडल, प्रवीण कुमार मेहता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें