आरक्षण को कोई समाप्त नहीं कर सकता: लालू फोटो – 31,32 प्रतिनिधि, किसनपुर पूरे बिहार में महागंठबंधन के पक्ष में जबरदस्त लहर है, जबकि एनडीए की हवा निकल रही है. चावल की रोटी तवा में- मोदी जी उड़ गये हवा में. अब तक के रुझान से स्पष्ट हो गया है कि महागंठबंधन 190 से अधिक सीट जीत कर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनायेगी. उक्त बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को कहीं. श्री यादव पिपरा विधानसभा क्षेत्र के मेहासिमर पंचायत स्थित जनता उच्च विद्यालय मधुरा में पार्टी प्रत्याशी यदुवंश कुमार यादव के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि बिहारी का डीएनए खराब है और लालू यादव शैतान है. यदि लालू यादव शैतान है तो मोदी गुजरात का ब्रह्मपिशाच है. बिहारी को झाड़ना भी आता है. मिरचाई और सरसों से झाड़ देंगे. कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि जंगल राज-टू है. हम कहते हैं कि मंगल राज-टू है. यदि जंगल राज है तो इस जंगल में घुस कर हवाई फायरिंग क्यों कर रहे हो. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत लगातार आरक्षण समाप्त करने की बात कर रहे हैं और मोदी जी चुप्पी साधे हुए हैं. कोय माई का लाल आरक्षण को समाप्त नहीं कर सकता. इसे रोकने के लिए अभी हम जिंदा हैं. कहा कि यदि आरक्षण के साथ छेड़छाड़ हुआ, तो ईंट से ईंट बजा कर रख देंगे. श्री यादव ने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. भाजपा के राज में दो महादलित बच्चों को घर में आग लगा कर जला दिया जाता है और कहते हैं वहां कानून का राज है. उन्होंने अमित शाह को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें नरभक्षी बताते हुए कहा कि लालू यादव को पाकिस्तानी कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोग महंगाई से त्रस्त हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान अच्छे दिनों का सपना दिखा कर वोट प्राप्त कर लिया और सरकार में आते ही सभी वादों को भूला दिया गया. कहते हैं कि पेट्रोल सस्ता हो गया. गरीब दाल पियेगा या पेट्रोल. पांच साल में पांच करोड़ युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराने का झांसा दिया गया था. बिहार के लोग अब इनके झांसे में आने वाले नहीं हैं. श्री यादव ने जिले के सभी पांचों विधानसभा सीटों पर महा गंठबंधन के प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. पिपरा जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद मंडल की अध्यक्षता एवं प्रो श्याम यादव के संचालन में आयोजित सभा को मंत्री सह सुपौल विधानसभा जदयू प्रत्याशी बिजेंद्र प्रसाद यादव, पिपरा के राजद प्रत्याशी यदुवंश कुमार यादव, पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, लखन ठाकुर, कुंभ नारायण सरदार, दिलेश्वर कामैत आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर मो नईम, प्रो राजेंद्र प्रसाद यादव, डोमी पासवान, विजय कुमार यादव, सूर्य नारायण यादव, ओम प्रकाश यादव, राम नाथ मंडल, डॉ जगन्नाथ यादव आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
आरक्षण को कोई समाप्त नहीं कर सकता: लालू
आरक्षण को कोई समाप्त नहीं कर सकता: लालू फोटो – 31,32 प्रतिनिधि, किसनपुर पूरे बिहार में महागंठबंधन के पक्ष में जबरदस्त लहर है, जबकि एनडीए की हवा निकल रही है. चावल की रोटी तवा में- मोदी जी उड़ गये हवा में. अब तक के रुझान से स्पष्ट हो गया है कि महागंठबंधन 190 से अधिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement